featured देश वायरल

हिमाचल के किन्नौर में पहाड़ दरकने से बड़ा हादसा, मलबे की चपेट में आई सवारियों से भरी बस, देखें वीडियो

vlcsnap 2021 08 11 14h33m14s078 हिमाचल के किन्नौर में पहाड़ दरकने से बड़ा हादसा, मलबे की चपेट में आई सवारियों से भरी बस, देखें वीडियो

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में लैंसलाइड का खतरनाक मंजर देखने को मिला है। किन्नौर के निगुलसरी में राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर एक पहाड़ी दरक गई। बताया जा रहा है पहाड़ी से दरके मलबे की चपेट में सवारियों से भरी एक बस भी आ गई है। बताया जा रहा है बस समेत एक ट्रक व पांच से छह छोटी गाडि़यां भी मलबे की चपेट में आई हैं। अभी तक चार लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। पहाड़ी से मलबा गिरना लगातार जारी है जिला प्रशासन के सभी अधिकारी पुलिस अधिकारी जांच दस्ते लेकर मौके के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है बस हरिद्वार से आ रही थी, जिसमें 40 के करीब यात्री सवार थे।

बताया जा रहा है बस समेत एक ट्रक व पांच से छह छोटी गाडि़यां भी मलबे की चपेट में आई हैं। अभी तक चार लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है।

घटनास्थल के दोनों तरफ अभी भी पत्थर और मलबा गिर रहा है। इस कारण प्रशासन व बचाव दल मौके पर नहीं पहुंच पाए हैं। बस के अलावा छोटे वाहनों में भी कई लोग सवार थे

Related posts

देवरिया: हैंडपंप में उतरे करंट से मौत, पिता को बचाने पहुंची बेटी की भी मौत

Shailendra Singh

सनराइजर्स के ‘मैन ऑफ द मैच’ प्लेयर राशिद ने दिखाया बड़ा दिल, अफगानिस्तान हमले मारे गए लोगों के नाम किया ‘अवॉर्ड’

rituraj

यूपी बोर्ड रिजल्ट आज होगा रिलीज, यहां से देखें अपना रिजल्ट

bharatkhabar