featured दुनिया

पड़ोसी मुल्कों को चीन से बचाने के लिए अमेरिका ने एशिया में उतारी भारी सेना?

india vs chaina पड़ोसी मुल्कों को चीन से बचाने के लिए अमेरिका ने एशिया में उतारी भारी सेना?

सीमा को लेकर भारत और चीन के बीच लगातार विवाद बढ़ता ही जा रहा है। दोनों ही देशों ने एक दूसरे से निबटने के लिए कमर कस ली है। और ये विवाद 15 जून की रात हुई हिंसा से ज्याद भड़का है। हालाकि दोनों देशों की तरफ से विवाद को निबटाने की पूरी कोशिश की जा रही है। लेकिन इस बीच इस विवाद पर दुनिया की नजर तब पड़ी जब अमेरिका की तरफ से एशिया में भारी सेना को उतारने का एलान किया गया।

trump 2 पड़ोसी मुल्कों को चीन से बचाने के लिए अमेरिका ने एशिया में उतारी भारी सेना?
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ऐलान किया कि अमेरिका एशिया में अपनी फौज को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने चीन के आक्रामक रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि हम भारत और अपने मित्र देशों को चीन से खतरे के मद्देनजर अपने सैनिकों की तैनाती की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने चीन को सीधे तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो अमेरिकी सेना चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी से मुकाबला करने को तैयार है।

अमेरिका ने पहले ही ताइवान के समीप अपने तीन न्यूक्लियर एयरक्राफ्ट कैरियर को तैनात कर दिया है। जिसमें से दो ताइवान और बाकी मित्र देशों के साथ युद्धाभ्यास कर रहे हैं, वहीं तीसरा एयरक्राफ्ट कैरियर जापान के पास गश्त लगा रहा है। अमेरिका ने जिन तीन एयरक्राफ्ट कैरियर को प्रशांत महासागर में तैनात किया है वे यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट, यूएसएस निमित्ज और यूएसएस रोनाल्ड रीगन हैं।

फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स, इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप के आंकड़ों के मुताबिक, पूरे एशिया में चीन के चारों ओर 2 लाख से ज्यादा अमेरिकी सेना के जवान हर वक्त मुस्तैद हैं और किसी भी अप्रत्याशित हालात से निपटने में भी सक्षम हैं। वहीं चीन की घेराबंदी में अमेरिका और अधिक संख्या में एशिया में अपनी सेना को तैनात करने की तैयारी कर रहा है। इससे विवाद और गहराने के आसार हैं।

https://www.bharatkhabar.com/nepali-congress-party-wants-response-from-oli-government-on-china-joining-tibet/
तो वहीं चीन भई इस बात को समझ गया है। इसलिए वो बार-बार अमेरिका और जापान को चेतावनी दे रहा है। लेकिन पीछे नहीं हट रहा है। चीन का ये रवैया उसे मुसीबत में डाल सकता है।

Related posts

लखनऊ: भोलेनाथ के दर्शन के लिए लाइन में लगीं प्रियंका गांधी, देखें तस्वीरें

Saurabh

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में एक पाकिस्तानी आतंकी, त्योहारों के सीजन में दिल्ली को दहलाने का था प्लान

Neetu Rajbhar

इस वीआईपी नंबर के लिए लगी 6 लाख की बोली, जानिए क्या है खास

Aditya Mishra