featured दुनिया

नेपाली कांग्रेस पार्टी ने ओली सरकार से चीन द्वारा नेपाल के हिस्से को तिब्बत में मिलाने पर मांगा जवाब

bhotan 1 नेपाली कांग्रेस पार्टी ने ओली सरकार से चीन द्वारा नेपाल के हिस्से को तिब्बत में मिलाने पर मांगा जवाब

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली अपनी सरकार के तो निशाने पर थे ही। लेकिन अब वो विपक्ष नेपाली कांग्रेस पार्टी के निशाने पर भी आ गए हैं।

काठमांडु। नेपाल के प्रधानमंत्री ओली अपनी सरकार के तो निशाने पर थे ही। लेकिन अब वो विपक्ष नेपाली कांग्रेस पार्टी के निशाने पर भी आ गए हैं। ओली पर अब मुख्य विपक्षी नेपाली कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। नेपाल के मुख्यमंत्री ओली पर विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने नेपाल की जमीन पर चीन के कब्जे को लेकर हमला बोला है।

बता दें कि जब नेपाल ने नया राजनीति नक्शा जारी किया था तो विपक्षी पाट्री नेपाली कांग्रेस ने ओली का समर्थन किया था। क्योंकि इस नक्शे में भरात के कई हिस्सों को नेपाल में शामिल किया हुआ दिखाया गया था। लेकिन अब चीन ने नेपाल की जमीन पर अपना कब्जा जमा लिया है तो नेपाली कांग्रेस पार्टी ने इस पर ओली सरकारन की कड़ी आलोचना की है।

https://www.bharatkhabar.com/cbse-not-in-the-mood-to-conduct-exam/

वहीं इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा की चीन ने नेपाल के जिन हिस्सों पर अपना कब्जा जमा लिया है। ओली सरकार फिर से उस जमीन को अपने नियंत्रण में लाने की कोशिश करे। नहीं तो चीन धीरे-धीरे नेपाल के हर एक हिस्से पर अपना कब्जा जमा लेगा। इस से पहले चीन नेपाल के और हिस्सों को अपने कब्जे में ले ओली सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। ताकि चीन को रोका जा सके।

Related posts

कमल हासन का सवाल -14 से 16 साल की लड़कियां बच्ची नहीं हैं?

mohini kushwaha

भारतीय रेलवे जल्द चलायेगा नई ट्रेनें, गृह मंत्रालय से इजाजत का इंतजार

Mamta Gautam

संबंधों को ठीक करने के लिए कतर को सौंपी गई इन शर्तों की सूची

Rani Naqvi