featured यूपी

मेरठ में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड एक दिन में आये 45 नये केस..

corona 1 2 मेरठ में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड एक दिन में आये 45 नये केस..

यूपी के मेरठ जिले में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। हालत इतने बत्तर हो चुके हैं कि, लोगों का घर से निकला मुश्किल हो गया है। आज भी कोरोना ने मेरठ में सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए है। मेरठ में आज कोरोना के 45 नए केस आए हैं। एक दिन में सर्वाधिक मामलों का यह अब तक का रिकॉर्ड है। मेरठ में कुल संख्या 900 पार हो गई है।
वहीं एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने पुष्टि की है। एक दिन में अब तक जिले में सबसे अधिक मरीज मिले हैं। इससे पहले कोरोना के सबसे अधिक जिले में 40 मरीज मिले थे।

corona 1 मेरठ में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड एक दिन में आये 45 नये केस..
बताया गया कि शुक्रवार को जो मरीज मिले हैं, उनमें एक ही परिवार से जुड़े हुए 20 सदस्य हैं। इससे पहले बृहस्पतिवार को भी एक ही परिवार से दस सदस्य संक्रमित मिले थे।वहीं इससे पहले बृहस्पतिवार को कोरोना के 39 नए मरीज मिले थे। मुंडाली के बढ़ला गांव निवासी 85 वर्षीय व्यक्ति की मेडिकल में बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी। सीएमओ डॉ राजकुमार ने बताया था कि 39 नए संक्रमितों में सिवाया गांव के एक ही परिवार के 10 सदस्य हैं।

इनके अलावा आरजी डिग्री कॉलेज की महिला प्रोफेसर, एक मेडिकल स्टोर संचालक, जानी थाने का होमगार्ड और भैसाली बस अड्डे के पास रहने वाले बिजनेसमैन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

जनपद में कुल संक्रमित की संख्या 539 हो गई है, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 336 पर पहुंच गई है। 20 की मौत हो चुकी है और 183 का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

https://www.bharatkhabar.com/nepali-congress-party-wants-response-from-oli-government-on-china-joining-tibet/
मेरठ में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों ने शआसन और प्रशासन के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। हालिकि कोरोना को संभालने के की पूरी कोशिश शासन और प्रशासन की तरफ से की जा रही है। लेकिन उसके बाद भी कोरोना के नये मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।

Related posts

आइपीएस नवनीत सिकेरा भी कोरोना पॉजिटिव..

Rozy Ali

मुलायम करेंगे परिवार में बढ़ी दूरियां खत्म

piyush shukla

उपचुनाव में हार से आहत पन्नीसेल्वम, दिनाकरन का साथ देने वालों को करेंगे पार्टी से बर्खास्त

Breaking News