featured दुनिया

ट्रंप क्यों चाहते हैं अमरिका में सर्वोच्च अदालत का जज बने एक भारतीय?

trump 2 1 ट्रंप क्यों चाहते हैं अमरिका में सर्वोच्च अदालत का जज बने एक भारतीय?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फैसलों और बयानों के वजह से खबरों में छाये रहते हैं। यही कारण है कि, डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों से सबसे ज्यादा दुखी और परेशान अमेरिका की जनता रहती है। तभी तो उन्हें जब भी मौका मिलता है तभी उनकी आलोचना करना शुरू कर देते हैं। एक बार फिर से ट्रंप खबरों में आ गये हैं। लेकिन इस बार वो किसी विवाद की वजह से नहीं बल्कि एक ऐसे काम की वजह से सुर्खियों मे आ गये हैं। जिसकी चर्चा न सिर्फ हिन्दुस्तान बल्कि दुनियाभर में हो रही है।

court 1 ट्रंप क्यों चाहते हैं अमरिका में सर्वोच्च अदालत का जज बने एक भारतीय?
डोनाल्ड ट्रंप ने इशारा किया है कि वो जल्दी ही एक भारतीय-अमेरिकी को देश की राजधानी के टॉप कोर्ट का जज बना सकते हैं। उन्होंने घोषणा की है कि उनका इरादा भारतीय-अमेरिकी विजय शंकर को वॉशिगटन की सबसे ऊंची अदालत के जज के रूप में नॉमिनेट करने का है।अगर सीनेट से इसके लिए मंजूरी मिल जाती है तो विजय शंकर को कोलंबिया कोर्ट ऑफ अपील्स का असोसिएट जज बना दिया जाएगा।

फिलहाल वो डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के क्रिमिनल डिविज़न में सीनियर लिटिगेशन काउंसल यानी वरिष्ठ अभियोग वकील के तौर पर काम करते हैं, वहीं अपीलीय विभाग के डिप्टी चीफ का ओहदा भी संभालते हैं।न्याय विभाग का 2012 में हिस्सा बनने से पहले शंकर वाशिंगटन डीसी, मेयर ब्राउन के कार्यालय, एलएलसी एंड कोविंगटन एंड बर्लिंग, एलएलपी में निजी तौर पर वकालत कर रहे थे।

उन्होंने ड्यूक विश्वविद्यालय से बीए की डिग्री हासिल की और वर्जीनिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ से जेडी की डिग्री प्राप्त की।

https://www.bharatkhabar.com/nepali-congress-party-wants-response-from-oli-government-on-china-joining-tibet/
ट्रंप के द्वारा सर्वौच्च अदालत का जज एक भारतीय को बनाने की कही गई है। तब से अमेरिका में रह रहे भारतीयों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है।

Related posts

पूर्वांचल में आज जुटेगी किसान महापंचायत, नरेश टिकैत होंगे शामिल

Aditya Mishra

जम्मू कश्मीर : शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ आतंकवादियों की मुठभेड़, 3 आतंकी ढ़ेर

Rahul

भारत 2022 तक गैर-जीवाश्म ईंधन में 175 गीगावॉट तक हिस्सा बढ़ाएगा: प्रधानमंत्री

Trinath Mishra