featured भारत खबर विशेष

मंगल ग्रह पर दिखा एलियन योद्धा, नासा की तस्वीरों में दिखी सच्चाई..

alen 2 मंगल ग्रह पर दिखा एलियन योद्धा, नासा की तस्वीरों में दिखी सच्चाई..

मंगल ग्रह को लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठते रहते हैं। यही कारण है कि, लोग मंगल ग्रह को लेकर सोशल मीडिया को खंगाल रहते हैं। इस बीच मंगल ग्रह को लेकर नासा ने नया खुलासा किया है। जिसने सबको चौंका के रख दिया है।हाल ही में मंगल ग्रह की तस्वीरें ली हैं, जिसमें कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं जिससे वहां एलियन के होने का पता चलता है।स्पुतनिक न्यूज के अनुसार, नासा द्वारा हाल ही में प्रकाशित मंगल की तस्वीरों की मदद से एक स्व-घोषित यूएफओ विशेषज्ञ, स्कॉट सी वारिंग ने एक चौंकाने वाली खोज की है।

alien 1 1 मंगल ग्रह पर दिखा एलियन योद्धा, नासा की तस्वीरों में दिखी सच्चाई..
वारिंग ने कथित तौर पर दावा किया है कि उन तस्वीरों में से एक में ग्रह की पहाड़ियों में योद्धा जैसी आकृति दिखाई दे रही है।तो वहीं वारिंग ने अपने ब्लॉग ईटी डेटाबेस में 19 जून को लिखा कि- ‘मुझे आज नासा रोवर की नई तस्वीर में मंगल ग्रह की एक पहाड़ी पर ये आकृति मिली है।यह आकृति पुरुष या महिला किसी की भी हो सकती है, क्योंकि पृथ्वी पर भी अक्सर प्राचीन योद्धाओं का कवच फूला हुआ होता है, जिससे वो ज्यादा मजबूत दिखाई देते हैं और अपने दुश्मन में भय पैदा करते हैं।’

उन्होंने आगे कहा- ‘लंबी टोपी कवच ​का हिस्सा लगती है और इससे व्यक्ति के सिर का 30% हिस्सा भरा जा सकता है।’ उन्होंने ये भी कहा कि इसे देखकर उन्हें दक्षिण डकोटा के माउंट रशमोर की याद आई।वारिंग ने ब्लॉग में आगे कहा- ‘कुछ एलियंस मनुष्यों की तुलना में लंबे और बड़े कपाल के होते हैं। यह एक पहाड़ी के किनारे पर है और मुझे उस समय की याद दिलाता है जब मैं माउंट रशमोर के पास रहता था और पहाड़ पर उकेरी गई राष्ट्रपतियों के चेहरों की आकृतियां देखता था।

बुद्धिमान प्रजातियों के लिए ऐसा करना मुश्किल काम है, क्योंकि अपनी संस्कृति के कुछ लोगों पर गर्व कर उन्हें पत्थरों में तराशना उन्हें हमेशा के लिए अमर कर देता है।’

https://www.bharatkhabar.com/delhi-cm-kejriwal-press-conference/
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे हैं। इसके साथ ही लोगों के मन में मंगल ग्रह को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।

Related posts

कोवैक्सीन या कोविशील्ड लगवाने को लेकर है संशय, तो पढ़ें ये खबर

pratiyush chaubey

UP News: बरेली में दर्दनाक हादसा, चार महीने के बच्चे को बंदरों ने छत से नीचे फेंका, मौके पर ही हुई मौत

Rahul

Aaj Ka Rashifal: 19 जुलाई को इन राशियों की आय में होगी वृद्धि, जानें आज का राशिफल

Rahul