featured खेल देश भारत खबर विशेष

अलविदा 2018: भारतीय हॉकी के लिए कुछ खास नहीं रहा यह साल!

ुिु अलविदा 2018: भारतीय हॉकी के लिए कुछ खास नहीं रहा यह साल!

नई दिल्ली: साल 2018 अपने आखिरी चरम पर है इस साल देश में खेल के कई तीन बड़े टूनार्मेंट राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और अपनी मेजबानी में विश्वकप। लेकिन भारतीय हॉकी टीम इस वर्ष को यादगार बनाने में नाकाम रही। भारत को नवंबर-दिसंबर में ओडिशा के भुवनेश्वर में अपनी मेजबानी में हुए विश्वकप में 43 साल के लंबे अंतराल के बाद खिताब जीतने की उम्मीद थी लेकिन उसका सपना क्वार्टरफाइनल में हॉलैंड के हाथों हार के साथ टूट गया।

ुिु अलविदा 2018: भारतीय हॉकी के लिए कुछ खास नहीं रहा यह साल!

भारतीय टीम ने क्वार्टरफाइनल में तमाम समर्थन के बावजूद उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया और उसे बाहर हो जाना पड़ा। विश्वकप की हार के बाद टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने इसका ठीकरा अंपायरों के सिर मढ़ा।

नीदरलैंड्स ने तोड़ा दूसरा विश्व कप खिताब जीतने का सपना

भारत ने एकमात्र और आखिरी बार विश्वकप 1975 में जीता था और अपनी मेजबानी में उम्मीद थी कि टीम कम से कम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से हराया और इस टूनार्मेंट में चैंपियन बने बेल्जियम से 2-2 का ड्रॉ खेला।

इसे भी पढ़ें- अलविदा 2018- इन पांच गेंदबाजों ने झटके हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट

भारत ने फिर कनाडा को फिर 5-1 से पीटा और सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली जहां उसे हॉलैंड से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले अगस्त में जकार्ता एशियाई खेलों में भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में मलेशिया से सडन डेथ में हारकर अपना खिताब गंवा बैठी और उसके हाथ से टोक्यो ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करने का मौका निकल गया। भारत ने हालांकि पाकिस्तान को हराकर कांस्य पदक जीता लेकिन यह टीम को सांत्वना देने के लिए काफी नहीं था। भारत के पास इन एशियाई खेलों में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का शानदार मौका था लेकिन टीम इस मौके को गंवा बैठी।

एशियन गेम्स में गोलों की बरसात, बावजूद स्वर्ण पदक नहीं  

भारत ने ग्रुप मैचों में इंडोनेशिया को 17-0, हांगकांग को रिकार्ड 26-0, बाद में स्वर्ण जीतने वाले जापान को 8-0, दक्षिण कोरिया को 5-3 और श्रीलंका को 20-0 से हराया। लेकिन गोलों की बरसात करने वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में मलेशिया से सडन डेथ में मात खा गई।

इसे भी पढ़ें- अलविदा 2018: राजनीतिक परिवर्तन,राजनेता और सरकार

अप्रैल में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय पुरूष टीम को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 2-3 से हारने के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। पुरूष टीम ने कांस्य पदक मुकाबले में इंग्लैंड को 2-1 से हराया। भारतीय महिला टीम राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक मुकाबलों में इंग्लैंड से 0-6 से हारी। हालांकि एशियाई खेलों में महिला टीम ने फाइनल में पहुंचकर रजत पदक हासिल किया। महिला टीम को फाइनल में जापान से हार का सामना करना पड़ा।

इस साल सरदार सिंह ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को कहा अलविदा

इन तीन बड़े टूनार्मेंटों को छोड़ दिया जाए तो भारत ने पाकिस्तान के साथ एशियन कप ट्रॉफी को साझा किया। मस्कट में बारिश के कारण फाइनल नहीं खेला जा सका और दोनों टीमें संयुक्त रूप से विजेता बनीं। भारत ने इस साल छह देशों के सुल्तान अजलान कप में पांचवां स्थान हासिल किया।

इसे भी पढे़- अलविदा 2018: जब सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मचा दी थी हलचल

एशियाई कप में खिताब गंवाने का सबसे बड़ा नुकसान पूर्व कप्तान और स्टार मिडफील्डर सरदार सिंह को उठाना पड़ा जिन्होंने एशियाई खेलों के बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास ले लिया। सरदार ने हालांकि कहा कि वह 2020 के ओलंपिक में खेलना चाहते थे लेकिन वह संभवत: कोचों की रणनीति में फिट नहीं बैठ रहे थे इसी कारण उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया।

Related posts

गणतंत्र दिवस को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल आज, DMRC ने मेट्रो को लेकर दी ये बड़ी जानकारी

Aman Sharma

देश में अभी तक कोरोना के 9,152 पॉजिटिव मामले सामने आए , इसके अलावा 308 लोगों की मौत

Rahul srivastava

India Corona Update: देश में मिले 4,518 नए कोरोना मामले, 09 लोगों ने गवाई जान

Rahul