Breaking News featured देश

गणतंत्र दिवस को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल आज, DMRC ने मेट्रो को लेकर दी ये बड़ी जानकारी

WhatsApp Image 2021 01 23 at 12.05.20 PM 1 गणतंत्र दिवस को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल आज, DMRC ने मेट्रो को लेकर दी ये बड़ी जानकारी

नई दिल्ली। जैसा कि सभी जानते हैं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों के मुख पर एक अलग सी खुशी झलकती है। इसके साथ ही इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाते हैं। जिससे किसी भी तरह की कोई दुर्घटना हो। इसी बीच बता दें कि आज फुल ड्रेस रिहर्सल होने जा रही है। जिसके चलते दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने लोगों की सुविधा के लिए सेंट्रल सेकिटेरेट मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट की जानकारी साझा की है। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में कई रूटों का डायवर्जन भी किया गया है।

इन रूटों से होकर गुजरेगी परेड-

बता दें कि 26 जनवरी को लोगों द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ जश्न मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस पर सभी राज्यों द्वारा अपनी सांस्कृतिक के अनुसार झांकिया निकाली जाती है। इसके साथ ही आज फुल ड्रेस रिहर्सल होने जा रही है। जिसके चलते डीएमआरसी ने ट्वीट कर बताया कि फुल ड्रेस रिहर्सल में किसी तरह की बाधा ना हो इसलिये सेंट्रल सेकिटेरिएट स्टेशन पर गेट नंबर 1 को एंट्री गेट के तौर पर इस्तेमाल किया जायेगा। वहीं गेट नंबर 2 को एग्जिट गेट के तौर पर इस्तेमाल किया जायेगा। वहीं उद्योग भवन पर गेट नंबर 3 दोपहर 12 बजे तक एंट्री और एक्जिट के लिए खुलेगा। इसके साथ ही फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर भी एडवाइजरी जारी की गई है। परेड पहले विजय चौक से निकलकर राजपथ, इंडियागेट, तिल मार्ग रेडिएल रोड और फिर नेशनल स्टेडियम में प्रवेश करेगी। जिसको देखते हुए कई रास्तों को बंद भी कर दिया गया है।

गणतंत्र दिवस पर होगा कोरोना गाइडलान का पालन-

वहीं गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए एसडीएम कुलभूषण बंसल ने कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए सभी नियमों का पालन हो इस पर संबंधित अधिकारियों को ज्यादा ध्यान देने को कहा है। एसडीएम के आदेश के मुताबिक समारोह स्थल पर पहुंचने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।

Related posts

देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में कट ऑफ के आधार पर होगा एमबीबीएस एडमिशन

Neetu Rajbhar

कर्नाटकः चेयरमैन पद को लेकर जेडीएस और कांग्रेस में तना-तनी, गठबंधन पर लगाए जा रहे हैं कयास

mahesh yadav

पीएम मोदी ने कहा: 80% गौरक्षक असामाजिक तत्व (वीडियो)

bharatkhabar