Breaking News featured राज्य

ये हैं दिल्ली के खतरनाक मेट्रो स्टेशन, रात 10 बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री

18 3 ये हैं दिल्ली के खतरनाक मेट्रो स्टेशन, रात 10 बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने द्वारका उप नगर के सैक्टर 11 और 12 मेट्रो स्टेशन को संवेधनशील और खतरनाक की श्रेणी में रख दिया है। डीएमआरसी ने दोनों मेट्रो स्टेशन्स को रात 10 बजे के बाद बंद करने का ऐलान किया है। यानी की जैसे ही घड़ी में रात के दस बजेंगे वैसे ही द्वारका के इन मेट्रो स्टेशन्स पर यात्री के लिए नो एंट्री का बोर्ड लग जाएगा। इसके अलावा अंधेरा होने के बाद इन दोनों मेट्रो स्टेशन के अंदर अकेला आदमी नहीं जा पाएगा अंदर जाने के लिए उसके साथ दो या तीन व्यक्तियों का होना आवश्यक है।18 3 ये हैं दिल्ली के खतरनाक मेट्रो स्टेशन, रात 10 बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री

दरअसल डीएमआरसी के नेटवर्क ने पिछले दिनों एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें दिल्ली के 24 स्टेशनों को खतरनाक माना गया था इन 24 स्टेशनों में द्वारका सेक्टर 11 और 12 भी शामिल थे,जिसके बाद पुलिस ने 9:30 से 11:30 के बीच इन मेट्रो स्टेशनों का मुआयना किया और पैसेंजरों के बीच वार्तालाप और अपनी स्टडी के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई। इसमें स्टेशन की पार्किंग से बनाने के लिए यहां वेरिफाइड कर्मियों की तैनाती, सिक्योरिटी गार्ड की मौजूदगी और लाइट की उचित व्यवस्था की बात इस रिपोर्ट में कही गई

सेक्टर 11 और 12 पर ऑटो फेयर बूथ बनाने की पहल की जा रही है जो खासकर रात के समय पैसेंजर यहीं से ऑटो बुक करा सकेंगे इतना ही नहीं अगर कोई रिक्शावाला शराब पिए होगा तो उसे स्टेशन के पास खड़े होने की इजाजत नहीं होगी साथ ही इन दोनों मेट्रो स्टेशनों के पास वाले स्टेशनों पर 10:00 बजे के बाद एंट्री मिल सकेगी यहां केवल एग्जिट ही कर पाएंगे।

Related posts

मोदी के खिलाफ बोलते बोलते जयकारा लगाने लगे नीतीश कुमार: लालू यादव

piyush shukla

आज शाम पांच बजे छा जाएगा सन्नाटा, प्रथम चरण के चुनाव के लिए प्रचार होगा खत्म

bharatkhabar

2016 में महिला की गला दबाकर कर दी थी हत्या, अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Trinath Mishra