देश राज्य

मुकदमों की सुनवाई के लिए बेंच गठित करने संबंधी याचिका खारिज

sc मुकदमों की सुनवाई के लिए बेंच गठित करने संबंधी याचिका खारिज

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में केसों की सुनवाई के लिए बेंच गठित करने के लिए नियम बनाए जाने की मांग करने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिका में रखी गई बातें मान्य नहीं हैं। चीफ जस्टिस को बेंच के गठन और काम के बंटवारे पर फैसला लेने का अधिकार है।

sc मुकदमों की सुनवाई के लिए बेंच गठित करने संबंधी याचिका खारिज

बता दें कि कोर्ट ने कहा कि चीफ जस्टिस इस कोर्ट के प्रमुख हैं और कोर्ट के प्रशासन और न्यायिक कार्य उनमें निहित हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चीफ जस्टिस पर भरोसा नहीं करने का कोई कारण नहीं बनता है। याचिका एडवोकेट अशोक पाण्डेय ने दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि कोर्ट नंबर एक में चीफ जस्टिस के साथ दो वरिष्ठतम जजों को शामिल किया जाना चाहिए।

Related posts

अनलॉक होते ही दिल्ली में बढ़े केस, 36 मरीजों ने तोड़ा दम

Saurabh

11 विपक्षी सदस्य एक दिन के लिए तेलंगाना विधानसभा से निलंबित

shipra saxena

दिल्ली के फीनिक्स अस्पताल के बेसमेंट में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया काबू

Rahul