featured Breaking News देश

शोपियां सेक्टर में आतंकियों ने किया सेना के SOG कैंप पर हमला, दोनों तरह से फायरिंग जारी

dfhfg शोपियां सेक्टर में आतंकियों ने किया सेना के SOG कैंप पर हमला, दोनों तरह से फायरिंग जारी

नई दिल्ली। आज तड़के आंतकियों ने शोपियां सेक्टर में SOG कैंप को निशाना बनाकर हमला किया । इस दौरान लगातार सेना और आतंकियों के बीच फायरिंग चल रही है। इस घटना को देखते हुए इलाके में भारी मात्रा में सुरक्षाबलों की टुकड़ियां लगा दी गई हैं। आपको बता दें कि गत दिनों सुरक्षाबलों को शोपियां के एक गांव में आतंकियों के आने की सूचना मिली थी । जिसके बाद सेना और पुलिस की संयुकित टीमों ने कार्रवाई करते हुए सघन जांच अभियान चलाया था। जिसका वहां के स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए सेना पर पत्थरबाजी की थी। इसी दौरान आंतकियों की ओर से सेना पर की गई फायरिंग के दौरान दोनों तरफ से हो रही क्रॉस फायरिंग में एक पत्थरबाज युवक की मौत हो गई थी। जिसके बाद भड़की हिंसा का लाभ उठा कर आतंकी भाग खड़े हुए थे।

infiltration शोपियां सेक्टर में आतंकियों ने किया सेना के SOG कैंप पर हमला, दोनों तरह से फायरिंग जारी

इसके पहले कल आतंकियों ने घुसपैठ की नाकाम कोशिश की थी। इस कोशिश के दौरान सेना के साथ लगातार हुई गोलीबारी में 7 से ज्यादा आंतकी मारे गये थे। इसके अलावा 2 सेना के जवान घायल हुए थे और एक जवान शहीद हो गया था। सेना की उत्तरी कमान की ओर से जारी किए गये एक बयान में बताया गया था कि नियंत्रण रेखा के पार से कुछ हथियारबंद आंतकियों ने भारतीय सीमा पार करने की कोशिशें की जिसे सेना ने नाकाम कर दिया है। इस कार्रवाई में अब तक सेना ने 7 आंतकियों को मार गिराया है जबकि 1 सेना का जवान भी शहीद हुआ है। सेना के मुताबिक गुरेज, माछिल, नौगाम और उरी सेक्टरों में आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिशें की थी। मारे गये घुसपैठियों के पास से सेना को भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ था।

इसके साथ ही बीते मंगलवार को शोपिंया में मारे गये युवक को विरोध में आज हुर्रियत में पूरे कश्मीर में बंद का आयोजन किया है। इस दौरान लगातार सेना गस्त कर पूरे इलाके का जायजा ले रही है। लगातार बीते कई दिनों से घाटी में माहौल काफी हिंसक होता जा रहा है। सेना पर लगातार हो रही स्थानीय लोगों की पत्थरबाजी और आंतकी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। सेना इन दिनों लगातार घाटी में आतंकियों पर निशाना बनाकर कार्रवाई कर रही है। हाल में ही एक आतंकी संगठन के कमांडर को भी सेना ने मार गिरा था। जिसके बाद आंतकियों में बौखलाहट साफ देखी जा रही है।

Related posts

आठ वर्षीय ईश्वर शर्मा बना ‘ब्रिटिश इंडियन ऑफ दी ईयर’

rituraj

बच्चों को कोरोना प्रोटोकाल के साथ भेजें स्कूलः डॉ. आनंद श्रीवास्तव

Shailendra Singh

इस रामनवमी अयोध्या ना आना भक्तों, आखिर क्या है पूरा मामला

Aditya Mishra