featured बिहार

CBI की विशेष अदालत में हुई लालू की पेशी

lalu CBI की विशेष अदालत में हुई लालू की पेशी

रांची। राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव शुक्रवार को चारा घोटाला संबंधित मामले में CBI की विशेष अदालत में पेश होने के लिए पहुंच चुके हैं। चारा घोटाले से संबंधित यह मामला कोषगार से 97 लाख रुपए की अवैध निकासी का है। इस मामले में लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्र समेत 44 लोगों पर आरोप दाखिल किया गया था। इससे पहले भी लालू प्रसाद यादव बृहस्पतिवार को पहुंचे थे। लालू प्रसाद यादव चारा चारा घोटाले से संबंधित डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ 37 करोड़ रुपयों के मामले में भी अदालत में पेश हुए थे।

lalu CBI की विशेष अदालत में हुई लालू की पेशी

लालू की पेशी के बाद कोर्ट ने इन्हें जमानत दे दी। वही अदालत से निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद वह अदालत में पेश हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह कोर्ट का सम्मान करते हैं इसलिए वह कोर्ट आए हैं और उन्हें यकीन है कि कोर्ट से उन्हें पूरा न्याय मिलेगा। आपको बता दें कि कोर्ट में 44 लोगों पर आरोप पत्र दाखिल किया गया था जिनमें से 15 की मौत हो चुकी है।

गौरतलब करने वाली बात यह है कि देवघर कोषगार से जुड़े मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने जगन्नाथ मिश्रा को डिस्चार्ज कर दिया था इस कारण उनके खिलाफ चल रही कार्रवाई की प्रक्रिया को बंद करना पड़ा था। जिसके बाद CBI की याचिक पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सभी पर ट्रायल चलाने का आदेश पारित किया था। जिसके बाद CBI के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने चारा घोटाले पर सभी अभियुक्तों को अदालत में पेश होने का आदेश दिया था।

Related posts

वाइस एडमिरल श्रीकांत का दिल्ली के अस्पताल में निधन, कोरोना से हुए थे संक्रमित

Aman Sharma

उत्तर प्रदेश: हैंडपंप छूने पर दलित युवती को बेरहमी से पीटा

bharatkhabar

यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले जनता को लुभाने में लगी राजनीति पार्टियां, सपा ने खेला सिलेंडर दांव

Rani Naqvi