featured दुनिया देश

आठ वर्षीय ईश्वर शर्मा बना ‘ब्रिटिश इंडियन ऑफ दी ईयर’

आठ वर्षीय ईश्वर शर्मा बना ‘ब्रिटिश इंडियन ऑफ दी ईयर’

नई दिल्ली: योग के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने के लिए भारतीय मूल के एक आठ वर्षीय छात्र को ‘ब्रिटिश इंडियन ऑफ दी ईयर’ पुरस्कार से नवाजा गया है। वह अंडर-11 ब्रिटिश राष्ट्रीय योग चैंपियन का विजेता बना है। ईश्वर शर्मा नाम के इस बच्चे ने व्यक्तिगत और कलात्मक दोनों योग में कई सम्मान हासिल किए हैं। पिछले महीने उसने कनाडा के विन्निपेग में आयोजित ‘वर्ल्ड स्टुडेंट गेम्स-2018’ में ग्रेट ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया था।

23 21 आठ वर्षीय ईश्वर शर्मा बना ‘ब्रिटिश इंडियन ऑफ दी ईयर’

बता दें केंट के सेंट माइकल्स प्रीप्रेटरी स्कूल में पढ़ने वाले ईश्वर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि मैं किसी और के बजाय खुद से मुकाबला कर रहा हूं। यह हर मुश्किल को आसान करने के लिए मुझे चुनौती देता है। मैं हमेशा योग का छात्र रहूंगा। मैं अपने शिक्षकों का आभारी हूं।’

इस हफ्ते बर्मिंघम में आयोजित छठे वार्षिक सम्मान समारोह में ईश्वर को युवा विजेता श्रेणी में ‘ब्रिटिश इंडियन ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया गया है। उसकी जीत पर ईश्वर के पिता विश्वनाथ ने कहा कि उसकी उपलब्धियों पर हमें गर्व है। उसने बेहतरीन अकादमिक प्रदर्शन किया है। हम चाहते हैं कि वह अपनी जीवनशैली और आदतों से बड़ों और बच्चों को प्रेरित करे।

Related posts

उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगवाई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज

Shailendra Singh

यूपी में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, सीएम योगी ने दिए मॉक ड्रिल का आदेश

Neetu Rajbhar

नकल करते पकड़ी गई छात्र ने कि खुदकुशी, यूनिवर्सिटी में भड़की हिंसा

Rani Naqvi