Breaking News featured देश बिहार

तेजस्वी ने किया 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने का एलान, सीएम नीतीश को बताया ब्लैकमेलर

3405c8cf 3156 4116 ad00 67116e671c51 तेजस्वी ने किया 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने का एलान, सीएम नीतीश को बताया ब्लैकमेलर

पटना। कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन को आज 47वां दिन है। किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के चारों ओर डटे हुए हैं। किसानों का कहना है कि तब तक सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है, तब तक हम यहीं डटे रहेंगे। किसान आंदोलन की झंकार देश के हर कोने में पहुंच रही है। सभी राजनीतिक दल किसानों के समर्थन में अपना योगदान दे रहे हैं। इसी बीच अब बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर आए दिन तीखे प्रहार करते हुए नजर आते हैं। इसके साथ ही दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर केंद्र और नीतीश सरकार पर सवाल खड़े करते हुए तेजस्वी यादव ने मानव श्रृंखला बनाने का एलान किया है। तेजस्वी यादव मौका मिलते ही सरकार पर निशाना साधते हुए दिखाई देते हैं।

वैक्सीन से सत्र का कोई लेना देना नहीं- तेजस्वी

बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा, 30 जनवरी को महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर आरजेडी राज्य व्यापी आंदोलन करेगी, जिसमें पंचायत स्तर से लेकर ह्यूमन चेन यानि मानव श्रृंखला बनाया जाएगा। इसमें महागठबंधन के सभी दल भाग लेंगे। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बेवजह बिहार विधानसभा सभा के बजट सत्र को कम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन से सत्र का कोई लेना देना नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि ये नए चुने गए विधायकों के लिए सीखने का एक अच्छा अवसर होता है। इसलिए वो और उनकी पार्टी इस फैसले का विरोध करते हुए परम्परागत तरीके से सत्र चलाने का मांग करती है। तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश ने बिहार का विनाश किया है। नीतीश कुमार सौदेबाज हैं, ब्लैकमेलर हैं, वह नेता नहीं है। वह लोगों के लिए नहीं है, वह खुद के स्वार्थ के लिए हैं।

जानें तेजस्वी यादव ने विधानसभा को लेकर क्या कहा-

इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि अगर विधानसभा परंपरागत तरीके से नहीं चलती है तो वे अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। तेजस्वी यादव ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि आगामी विधानसभा का बजट सत्र सरकार की ओर से महज चार दिन के लिए तय किया गया है। हालांकि सरकार ने इसके पीछे का कारण कोरोना की वैक्सीन को लेकर चल रही अपनी तैयारियों में अफसरों की व्यस्तता बताई है।

Related posts

ईडी की पूछताछ को भूपेंदर हुड्डा ने बताया राजनीतिक बदले की भावना

bharatkhabar

जमुई में नरेंद्र मोदी ने बोला हमला, बोले- बाबा साहेब भीमराव का अपमान करती है कांग्रेस

bharatkhabar

संयुक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज  ने खोली पाक की पोल कहा खुलेआम घूम रहे हैं अतंराष्ट्रीय आतंकवादी

mahesh yadav