featured दुनिया देश

संयुक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज  ने खोली पाक की पोल कहा खुलेआम घूम रहे हैं अतंराष्ट्रीय आतंकवादी

fggdfgdf संयुक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज  ने खोली पाक की पोल कहा खुलेआम घूम रहे हैं अतंराष्ट्रीय आतंकवादी

नई दिल्ली : भारत ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद फैला रहा है और आतंकवादियों को पनाह दे रहा है तथा अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी वहां खुलेआम घूम रहे हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र को संबोधित करते हुए को कहा आज आतंकवाद का राक्षस कहीं धीमी, कहीं तेज गति से हर देश तक जा पहुंचा है। भारत काफी लंबे समय से आतंकवाद का दंश झेलता आ रहा है। हमें दु:ख है कि हमारे यहां सीमा पार से अपना पड़ोसी ही आतंकवाद फैला रहा है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

पाकिस्तान आतंकवाद को नकारने में भी माहिर

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने न सिर्फ आतंकवाद फैलाने में बल्कि आतंकवाद को नकारने में भी महारत हासिल कर ली है। अमरीका में 11/9 को विश्व ट्रेड सेंटर पर हुए हमले को आतंकवाद का सबसे बड़ा कृत्य बताया जाता है। पाकिस्तान में ही उसका मास्टर माइंड ओसामा बिन लादेन पाया गया जिसे अमरीका अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता था। लेकिन, खुद को अमरीका का करीबी दोस्त बताने वाला पाकिस्तान ने उसे अपने यहां छुपा रखा था।

पाकिस्तान का असली चेहरा हुआ बेनकाब

विदेश मंत्री ने कहा पाकिस्तान की हिमाकत देखिए न चेहरे पर झेंप, न माथे पर सिकन। अमरीका में 11/9 के हमले के मास्टर माइंड को तो सजा मिल गई, लेकिन 26/11 का मास्टर माइंड हाफिज सईद पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है, रैलियां कर रहा है। स्वराज ने कहा कि अब दुनिया ने पाकिस्तान का असली चेहरा पहचान लिया है। उन्होंने कहा भारत पर आरोप लगाया जाता है कि वह पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए तैयार नहीं है। लेकिन, यह असत्य है। हमारा मानना है कि दुनिया के जटिल से जटिल मुद्दे वार्ता से ही हल किए जा सकते हैं। हमने कई बार उससे वार्ता की कोशिश की, लेकिन हर बार उनकी हरकतों के कारण ही बातचीत टूटी है।

भारत की सभी सरकारों ने पाकिस्तान से बातचीत की कोशिश की

देश में किसी भी पार्टी की सरकार रही हो सभी ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की कोशिश की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही इसकी शुरुआत कर दी थी। उसके बाद 09 दिसंबर 2016 को मैंने स्वयं इस्लामाबाद जाकर समग्र वार्ता की पहल की। लेकिन एक महीने के भीतर ही 02 जनवरी 2017 को पाकिस्तान ने पठानकोट में हमला कर दिया। ऐसी स्थिति में बातचीत कैसे आगे बढ़ सकती थी। स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इच्छा जताई थी कि दोनों देशों के विदेश मंत्री न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सम्मेलन के दौरान मुलाकात करें। हमने उनके प्रस्ताव को मंजूर भी कर लिया, लेकिन चंद घंटे बाद ही जम्मू -कश्मीर पुलिस के तीन जवानों का आतंकवादियों ने अपहरण और फिर हत्या कर दी गई।

Related posts

Israel Palestinian Conflict: “ऑपरेशन अजय” की पांचवीं उड़ान पहुंची दिल्ली, 286 नागरिक पहुंचे भारत

Rahul

12 जुलाई से पहले यूपी में होगे पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव

sushil kumar

पोस्टर बवाल: फर्जी है अखिलेश और मायावती के साथ का पोस्टर- बसपा

Pradeep sharma