Breaking News featured यूपी

अखिलेश यादव ने किया बीजेपी पर शायराना हमला, बोले- ‘घर की आग का मंजर क्यों नहीं दिखता उन्हें’

WhatsApp Image 2021 01 11 at 1.19.31 PM अखिलेश यादव ने किया बीजेपी पर शायराना हमला, बोले- 'घर की आग का मंजर क्यों नहीं दिखता उन्हें'

लखनऊ।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों के मसले पर बीजेपी पर हमला बोलने का मौका नहीं छोड़ा और मौके पर चैका लगाते हुए शायराना अंदाज में तीखी प्रमिक्रिया दी है। आपको बता दें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि इस दुनिया में उठता हुआ धुआं दिखता है जिन्हें घर की आग का मंजर क्यों न दिखता उन्हें।

अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का जिक्र करते हुए कहा, “सपा के समय में पूर्वांचल की खुशहाली के लिए समाजवादी एक्सप्रेस-वे का काम शुरू हुआ था, जिसे बीजेपी सरकार बना न सकी। अब सपा की सरकार आयेगी और हवाई जहाज उतारकर इसका उद्घाटन करेगी।”  उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश की जनता त्रस्त है बीजेपी सरकार के ऐसे विकास से, नाम है एक्सप्रेस-वे, पर बना रही है बैलगाड़ी की चाल से। ”

अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वीट किया, “बीजेपी सरकार किसानों के प्रति असंवेदनशील होकर जिस प्रकार उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रही है, वह अन्नदाता का सीधे-सीधे अपमान है। घोर निंदनीय!” यादव ने आगे कहा, अब तो देश की जनता भी किसानों के साथ खड़ी होकर पूछ रही है- ”दुनिया में उठता हुआ धुआं दिखता है जिन्हें, घर की आग का मंज़र, क्यों न दिखता उन्हें।”

Related posts

मजीठिया के बाद अरुण जेटली से माफी मांग सकते हैं अरविंद केजरीवाल

piyush shukla

गुरुग्राम गोलीकांड: पत्नी के बाद जज के बेटे ने भी तोडा दम, दस दिनों से अस्पताल में था भर्ती

mahesh yadav

जीवीके ईएमआरआई कंपनी का दावा, पचास से अधिक जिलों में कर्मचारी लौटे काम पर

Shailendra Singh