featured Breaking News बिहार

जमुई में नरेंद्र मोदी ने बोला हमला, बोले- बाबा साहेब भीमराव का अपमान करती है कांग्रेस

narendra modi pm india जमुई में नरेंद्र मोदी ने बोला हमला, बोले- बाबा साहेब भीमराव का अपमान करती है कांग्रेस

एजेंसी, पटना। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से कांग्रेस को फिर ललकारा है, उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस बाबा साहेब भीमराव का अपमान करती आई है और आज भी वहीं प्रथा जारी है जो भी बाबा साहब को पूज्‍य मानते हैं, वे कांग्रेस को कभी साथ नहीं देंगे। इसके पहले प्रधानमंत्री ने अंगिका भाषा में अपना भाषण शुरू किया और कहा कि गिद्धौर की दुर्गा माई की जया उन्‍होंने आरक्षण को लेकर कहा कि कांग्रेस भ्रम की राजनीति कर रही है।

इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी का एनडीए नेताओं ने गया एयरपोर्ट पर जमकर स्‍वागत किया। वे गया से सीधे जमुई पहुंचे। जमुई में प्रधानमंत्री मोदी का बिहार के मंत्री नंदकिशोर यादव, मंत्री मंगलवार पांडेय समेत लोजपा प्रत्‍याशी चिराग पासवान ने स्‍वागत किया। जमुई में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वे गया में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। गया में भी लोगों की जबर्दस्‍त भीड़ उमड़ रही है। यहां तक की उन्‍हीं सुनने के लिए विदेशी समर्थक भी पहुंचे हुए हैं। भीषण गर्मी के बाद भी समर्थकों के उत्‍साह में कोई कमी नहीं है। 

जमुई के बल्लोपुर के मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं। सामान्य श्रेणी के लिए 10% आरक्षण दिया है अौर आरक्षण को कोई खत्‍म नहीं कर सकता है। उन्‍होने कहा कि मोदी भी आरक्षण को खत्‍म नहीं कर सकता है। उन्‍होंने 11 अप्रैल को एनडीए के पक्ष में जमकर वोटिंग करने की अपील की। उन्‍होंने सभा में आए लोगों से चौकीदार को लेकर नारे भी लगवाए।

बिहार में पहले चरण के लोकसभा चुनाव का प्रचार चरम पर है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई और गया में आज जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है। आज से ही मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी अपने चुनावी अभियान का आगाज कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के साथ गया के मंच पर नीतीश कुमार भी रहेंगे। प्रधामंत्री के आगमन को लेकर दोनों जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Related posts

हरिद्वार कुंभ मेलाः मेले के लिए ये है रेलवे की स्पेशल तैयारी, श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई दिक्कत!

Shagun Kochhar

एशिया कप : महामुकाबले से पहले भारत और हांगकांग के बीच आज खेला जाएगा मैच

mahesh yadav

भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए एक हुए ये सभी इस्लामिक आतंकी संगठन

Rani Naqvi