Breaking News featured देश पंजाब राज्य

ईडी की पूछताछ को भूपेंदर हुड्डा ने बताया राजनीतिक बदले की भावना

BHUPANDER SINGH HUDDA ईडी की पूछताछ को भूपेंदर हुड्डा ने बताया राजनीतिक बदले की भावना

चण्डीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने धनशोधन के मामले में ईडी द्वारा की गई पूछताछ को “राजनीतिक बदले” की भावना से प्रेरित बताया। मामला पंचकूला में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को ‘’अवैध’’ तरीके से जमीन आवंटित करने में धनशोधन से जुड़ा हुआ है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन चंडीगढ़ में एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ की। उनसे धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत पूछताछ की गई। हुड्डा ने बताया, ‘‘यह राजनीतिक बदला है। मैं बयान दर्ज कराने ईडी कार्यालय गया।’’

पंचकूला के सेक्टर – 6 में सी- 17 के नाम से पंजीकृत जमीन को ईडी ने पिछले वर्ष दिसम्बर में जब्त कर लिया था। समझा जाता है कि एजेएल का नियंत्रण गांधी परिवार के सदस्यों सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करते हैं। यह समूह नेशनल हेराल्ड अखबार चलाता है। एजेंसी की जांच में पाया गया था कि हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर हुड्डा ने ‘‘अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया और उक्त जमीन एजेएल को फर्जी तरीके से आवंटित कर दी।’’

Related posts

जेल में बंद कैदी छात्र भी होंगे परीक्षाओं में प्रमोट, UP Board ने लिया फैसला

Shailendra Singh

75वां स्वतंत्रता दिवसः भाजपा नेता शिव प्रताप शुक्ला ने फहराया झंडा

Shailendra Singh

फतेहपुर: वन तस्करों की अब खैर नहीं, पुलिस-फॉरेस्ट टीम चला रही जॉइंट कॉम्बिंग ऑपरेशन

pratiyush chaubey