हेल्थ Breaking News featured

पसीने की दुर्गंध दूर करने के लिए रोज करें यह आसन, जानें क्या है सही तरीका

what is yoga पसीने की दुर्गंध दूर करने के लिए रोज करें यह आसन, जानें क्या है सही तरीका

अगर आपके शरीर से पसीने की दुर्गंध आती है तो ये स्वस्तिकासन आपके लिए बहुत फायदेमंद है। यह आसन बैठकर किए जाने वाले आसनों में पहला क्रम है। इस आसन से ना सिर्फ मन शांत रहता है बल्कि पसीने की दुर्गंध को दूर करने में भी मदद मिलती है। इसके अलावा सभी रोगों से मुक्त भी करता है।

 

what is yoga पसीने की दुर्गंध दूर करने के लिए रोज करें यह आसन, जानें क्या है सही तरीका

 

इसे करने के लिए सबसे पहले दाएं पैस को मोड़कर बाएं घुटने के बीच और बाएं पैर को मोड़कर दाएं घुटने के बीच इस प्रकार रखें कि दोंनों पैरों के पंजे घुटनों के बीच अंदर चले जाएं। फिर दोंनों हाथों को ज्ञान मुद्रा में घुटनों पर रखें।

 

इस दौरान पीठ को एकदम सीधा रखें, और घुटने फर्श को स्पर्श करते हुए हों। अब अपनी दृष्टि को नाक के अगले हिस्से पर केंद्रित कर मन को एकाग्र करें। आसन की इस स्थिति में कुछ पल बाद, सांस खींचकर यथाशक्ति रुकें। जब सहज न रहा जाए, तो सांस धीरे से निकल जाने दें। पुनः यही प्रक्रिया पैर बदलकर 20 मिनट करें।

Related posts

Terrorist Attack In Lucknow: दोनों संदिग्धों के मोबाइल फोन रिमोट एक्सेस पर थे-ATS

Shailendra Singh

किसानों ने पेशाब पीकर जताया विरोध, अब मल खाने की चेतावनी !

Nitin Gupta

छप्पर के मकान में युवक की गला घोंटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

bharatkhabar