featured यूपी

Terrorist Attack In Lucknow: दोनों संदिग्धों के मोबाइल फोन रिमोट एक्सेस पर थे-ATS

एटीएस की कार्रवाई के बाद दोनों संदिग्धों का डेटा गायब हो गया

Terrorist Attack In Lucknow:  लखनऊ में जब एटीएस ने दो संदिग्धों की गिरफ्तारी की, तब AQIS(अलकायदा इन द इंडियन सबकांटिनेंट) विंग के दोनों संदिग्धों का डेटा गायब हो गया। एटीएस की कार्रवाई के बाद दोनों संदिग्धों का डेटा गायब हो गया। एटीएस ने दोनों के फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा लेकिन अब आशंका यह भी है कि दोनों का फोन रिमोट एक्सेस पर था।

अपने आप दोनों का गायब हुआ डेटा-एटीएस

रिमोट एक्सेस होने से आशंका है कि इनके फोन दूसरे के हाथ में जाने पर डेटा अपने आप गायब हो जाता है। एटीएस ने बताया यह दोनों इंटरनेट कॉल का इस्तेमाल करते थे। सूत्रों के अनुसार अगर दोनों का डेटा गायब ना होता तो और अहम सबूत मिल सकते थे।

कई अहम सबूत मिल सकते है-एटीएस

एटीएस ने कहा है कि अगर इनका डेटा रिकवर हो गया तो हमें कई अहम और बड़े सबूत मिल सकते है। दोनों संदिग्ध 14 दिनों की रिमांड पर है। एटीएस लगातार इनदोनों से पूछताछ कर रही है। एटीएस अधिकारियों का कहना है कि यह दोनों संदिग्ध ज्यादा कुछ बोल नहीं रहे है। किसी भी सवाल का जवाब घुमा फिराकर देते है।

Related posts

यूपीपीएससी : डेढ़ महीने के भीतर होंगी चार बड़ी परीक्षाएं, प्रवक्ताओं के 1597 और पीसीएस के 538 पदों की होगी है भर्ती

Neetu Rajbhar

रवि शास्त्री के साथ अपने रिश्ते पर निम्रत ने तोड़ी चुप्पी, ट्वीट कर दी सफाई

mahesh yadav

बिहार पुलिस दारोगा बहाली परीक्षा- परिणाम घोषित यहां देखे

mohini kushwaha