Breaking News featured देश यूपी

बिजली विभाग का यूपी में चला डंडा, हर महीने जमा कराना होगा बिजली का बिल

f1b2b692 0161 4776 8387 7517a7639166 बिजली विभाग का यूपी में चला डंडा, हर महीने जमा कराना होगा बिजली का बिल

लखनऊ। एक तरफ तो सरकार द्वारा बिजली के पैसों में बढ़ोतरी की जा रही है। इस समय आम आदमी के लिए बिजली जलाना बहुत कठिन हो गया है। एक बिजली बिल में बढ़ोतरी और दूसरी तरफ हर महीने बिजली बिल का निर्धारित तिथि तक भुगतान करने की बात कही गई है। जी हां उत्तर प्रदेश में बिजली का कनेक्शन ना कटे उसके लिए उपभोक्ता को कम से कम निर्धारित तिथि तक हिस्से में बिल जमा करा सकते हैं। यूपी में बिजली बिल जमा कराने में लेट-लतीफी करने वालों को सरकार बख्शने के मूड में नहीं है।

निर्धारित तिथि तक बिल जमा कराना होगा-

बता दें कि यदि उपभोक्ता निर्धारित तिथि से बिजली बिल जमा नहीं करता है तो उसका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। बिजली का कनेक्शन ना कटे उसके लिए उपभोक्ता को कम से कम निर्धारित तिथि तक हिस्से में बिल जमा कराना होगा। इसके लिए बिजलीकर्मी उपभोक्ता से आग्रह भी करेंगे। मध्यांचल एमडी सूर्य पाल गंगवार ने राजधानी लखनऊ समेत सभी उन्नीस जिलों में इसका आदेश दिया है। मध्याचंल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि बिजली का इस्तेमाल करने के बाद ही उपभोक्ताओं से इसका बिल लिया जाता है, लेकिन, विभाग के ऊपर इसे चुकाने का दबाव रहता है। उपभोक्ता अगर बिजली का बिल समय पर भरेंगे तो बिजली व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा। उन्होंने सभी 26 खंडों में इस आदेश को लागू करने के निर्देश दिए हैं।

जानें कितने बिल पर कटेगा कनेक्शन-

खबर के मुताबिक, ऐसे उपभोक्ता जिनका बिजली का बिल 50 हजार से अधिक है वो दो पार्ट में बिल चुका सकते हैं। वहीं, अगर एक लाख या उससे अधिक का बिल तीन बार में जमा किया जा सकता है। बता दें कि ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बंगला बाजार उपकेंद्र का निरीक्षण करने के दौरान यह निर्देश दिए थे। दरअसल, अभी बिजली उपभोक्ता 10 हजार से ज्यादा का बिल जमा ना करने पर कनेक्शन कटने का तर्क दे रहे हैं। हालांकि उपभोक्ताओं को अब हर महीने समय से बिल जमा करना होगा।

Related posts

जनता करे अब सपा सरकार की विदाई- केशव प्रसाद मौर्य

piyush shukla

UP News: केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर से मोना मिश्रा ने की मुलाकात, सचिन पायलट पर बोला हमला

Rahul

नोरा फतेही के इंस्टाग्राम पर हुए 20 मिलियन फॉलोवर्स, मोरक्को में मनाया जश्न

Aman Sharma