featured खेल

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री हुए कोरोना पाजिटिव, टीम के अन्य चार सदस्य भी आइसोलेटेड हुए

images 2 15 टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री हुए कोरोना पाजिटिव, टीम के अन्य चार सदस्य भी आइसोलेटेड हुए

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ ओवल मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेल रही है और आज इस मैच का चौथा दिन है। ऐसे में भारत के लिए एक बुरी खबर आई है। भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के चार सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है। BCCI ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। इन चार लोगों में मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर. श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल शामिल हैं। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि शास्त्री का फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आया है। BCCI ने अपने बयान में कहा है, ‘BCCI की मेडिकल टीम ने रवि शास्त्री को नियुक्त किया है, भरत अरुण, आर. श्रीधर और नितिन पटेल को एहतियात के तौर पर आइसोलेट किया गया है. यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि बीती शाम शास्त्री का फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आया था। इन लोगों का RT-PCR टेस्ट किया गया है और ये लोग टीम होटल में रहेंगे और मेडिकल टीम की पुष्टि के बिना टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे।

images 25 टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री हुए कोरोना पाजिटिव, टीम के अन्य चार सदस्य भी आइसोलेटेड हुए

बाकी सदस्यों का भी टेस्ट किया गया

BCCI ने अपने बयान में कहा है कि टीम के बाकी सदस्यों का भी फ्लो टेस्ट किया गया। उन्होंने कहा, ‘बाकी टीम इंडिया के लिए भी दो फ्लो टेस्ट किए गए- एक बीती रात और एक सुबह। जिन सदस्यों का टेस्ट निगेटिव आया है, उन्हें ओवल मैदान में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन मैदान पर जाने की इजाजत दे दी गई है।

ये भी पढ़ें —

Paralympic 2020: टोक्यो पैरालंपिक में भारत का जलवा, कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड, भारत की झोली में 5 स्वर्ण पदक

मैच में भारत आगे

मैच की बात करें तो इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड पर भारी दिख रही है। मेहमान टीम ने तीसरे दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 270 रनों के साथ किया और अपनी बढ़त 171 तक बढ़ा दी। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 153 रन की साझेदारी की। रोहित ने 127 और पुजारा ने 51 रन बनाए। यह रोहित का विदेशी धरती पर पहला टेस्ट शतक और कुल मिलाकर आठवां टेस्ट शतक है। भारतीय टीम पहली पारी में महज 191 रन पर ढेर हो गई थी। इंग्लैंड ने अपनी पारी में 290 रन बनाए और भारत पर 99 रन की बढ़त बना ली। चौथे दिन भारत को मजबूत बढ़त दिलाने के लिए कप्तान विराट कोहली और रवींद्र जडेजा पर दारोमदार हैं। यहां तक कि उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे भी अभी बल्लेबाजी करने नहीं आए हैं।

images 1 15 टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री हुए कोरोना पाजिटिव, टीम के अन्य चार सदस्य भी आइसोलेटेड हुए

Related posts

इस चाय को पीकर दूर भगायें अपना स्ट्रेस, जानें इसके और भी कई फायदे

Kalpana Chauhan

लगातार दूसरे दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में पेट्रोल 87 के पार

mahesh yadav

जहरीली शराब पीने से अब तक 39 लोगों की मौत, 30 मरीजों का चल रहा है इलाज

Rahul