featured यूपी

एक और सपा सांसद का विवादित बयान, कहा- जनसंख्या कानून से हिंदुओं को होगा नुकसान

एक और सपा सांसद का विवादित बयान, कहा- जनसंख्या कानून से हिंदुओं को होगा नुकसान

मुरादाबादः नई जनसंख्या नीति को लेकर समाजवादी पार्टी के एक और सांसद डॉ एस टी हसन ने भी एक विवादितय बयान देकर सुर्खियां बटोरने का काम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा असर बहुसंख्यक हिंदुओं पर ही पड़ेगा। मुसलमानों को इस कानून से जरा भी घबराने या डरने की जरुरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस कानून से मुस्लिमों को कोई नुकसान नहीं पहुंचने वाला है। ये कानून किसानों और मजदूरों को टारगेट करके बनाया गया है। इससे उन्हें ही सबसे अधिक नुकसान होने वाला है।

नई जनसंख्या नीतिः सपा संसाद का बेतुका बयान, कहा- पैदाइश अल्लाह का कानून है, इससे खिलवाड़ करना ठीक नहीं

सपा सांसद ने कहा कि ये सब बीजेपी चुनाव के लिए कर रही है, लेकिन अब किसान और मजदूरों का मोह भंग गया है और इसका नुकसान आने वाले चुनावों में उठाना होगा। उन्होंने कहा कि अगर जनसंख्या नियंत्रम का कानून बनाना ही है तो कम से कम 3 बच्चों वाला कानून बनाना चहिए। सरकारी नौकरियों में 2 प्रतिशत ही सिर्फ मुस्लिम हैं, बाकि 98 फीसदी हिंदू ही हैं। उनपर इसका सबसे अधिक असर पड़ेगा। सांसद ने कहा कि हिंदू भी हमारे भाई हैं, उनका नुकसान भी तो हमारा ही नुकसान है। इसलिए हम इस कानून का स्वागत नहीं करते हैं। हमें उनकी फिक्र है। हमारे जनसंख्या ही देश की संपत्ति है।

Related posts

RBI ने HDFC बैंक पर लगाई ये पाबंदियां, नए क्रेडिट कार्ड पर रोक

Trinath Mishra

सपा सुप्रीमों के संसदीय क्षेत्र में डीएम की तानाशाही

piyush shukla

उत्तराखंड सरकार ने तय की खाद्यान्न ढुलान दरें, केंद्र से मंजूरी मिलने का इंतजार

Samar Khan