featured यूपी

दो पैकेट में बाढ़ पीड़ितों को मिलेगी राहत सामग्री, जानिए क्या-क्या होगा

दो पैकेट में बाढ़ पीड़ितों को मिलेगी राहत सामग्री, जानिए क्या-क्या होगा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। इसको देखते हुए सभी बाढ़ पीड़ित इलाकों में सरकार की तरफ से राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस बार सभी पीड़ितों को दो पैकेट खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी।

पैकेट पर होगी पीएम और सीएम योगी की फोटो

खाद्य सामग्री दो अलग-अलग पैकेट में उपलब्ध करवाई जाएगी। जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की तस्वीर लगी होगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कई नदियां इस समय खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिनमें रोहिणी नदी और राप्ती नदी प्रमुख हैं।

हालांकि रविवार को थोड़ी राहत भरी खबर सामने आई, जहां नदियों के जलस्तर में और अधिक बदलाव नहीं देखने को मिला। संभावित बाढ़ वाले इलाकों में राहत शिविर और अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। खबरों के अनुसार एक व्यक्ति को राहत सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए सरकार की तरफ से 1738 रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

पैकेट में होगी ये खाने की चीजें

राहत सामग्री दो अलग-अलग पैकेट में उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसमें अलग-अलग खाने की चीजें रखी होंगी। पहले पैकेट में एक माचिस, 5 किलो लाई, 2 किलो भुना चना, गुड, बिस्किट के 10 पैकेट, मोमबत्ती, नहाने का साबुन रखा होगा।

वहीं दूसरे पैकेट की बात करें तो इसमें खाने का राशन होगा। जिसमें 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 2 किलो अरहर की दाल, 500 ग्राम नमक, हल्दी, सब्जी मसाला और 1 लीटर रिफाइंड आयल उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके साथ ही 10 किलो आलू भी सभी बाढ़ पीड़ितों को दिया जाएगा।

Related posts

CBI के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा के घर के बाहर से चार संदिग्ध गिरफ्तार

mahesh yadav

पुतिन की भारी जीत, 2024 तक रहेंगे रूस के राष्ट्रपति

rituraj

आयुर्वेद और जड़ी बूटियाँ हमें जड़ों , सभ्यता, संस्कृति और इतिहास से जोड़ती हैं- गुरमीत सिंह

Nitin Gupta