featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार की तेजी, सेंसेक्स 150 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त

markets pti 2 Share Market Today: शेयर बाजार की तेजी, सेंसेक्स 150 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त

Share Market Today: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले। एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 150 अंक या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 54,515 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 48 अंक या 0.30 फीसदी की उछाल के साथ 16,288 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

ये भी पढ़ें :-

Pandit Sukhram Passes Away: पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का निधन, दिल्ली एम्स में थे भर्ती

बाजार खुलने के साथ 840 शेयरों में दिखी तेजी
बाजार खुलने के साथ लगभग 840 शेयरों में तेजी दिखी, 574 शेयरों में गिरावट आई और 117 शेयर अपरिवर्तित रहे। इससे पहले सेंसेक्स 106 अंक फिसलकर 54,365 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी सूचकांक 62 अंक की गिरावट के साथ 16,240 के स्तर पर बंद हुआ था।

निवेशकों को 11.4 लाख करोड़ रुपये का लगा था चूना
इस बीच बता दें कि बीते तीन दिनों की गिरावट के चलते शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को 11.4 लाख करोड़ रुपये का चूना लगा था। रिपोर्ट के मुताबिक, इन तीन दिनों बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 248.3 लाख करोड़ रुपये तक गिर गया।

आज के चढ़ने वाले शेयर्स
निफ्टी के शेयरों मे यूपीएल 2.68 फीसदी और एचडीएफसी लाइफ 2.47 फीसदी की तेजी पर हैं। अदानी पोर्ट्स 1.80 फीसदी, पावर ग्रिड 1.66 फीसदी और ओएनजीसी में 1.65 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

आज के गिरने वाले शेयर्स
एशियन पेंट्स 2.19 फीसदी, सिप्ला 1.43 फीसदी और एचयूएल 0.65 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहे हैं। एलएंडटी 0.4 फीसदी और इंफोसिस 0.38 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं।

Related posts

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर उप-राष्ट्रपति दिव्यांग व्यक्तियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार देंगे

mahesh yadav

Aaj Ka Panchang: 02 सितंबर 2022 का पंचांग, जानें आज की तिथि और राहुकाल का समय

Rahul

पंजाब: 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों का हुआ ऐलान, लड़कियों ने मारी बाजी

kumari ashu