featured बिज़नेस

होमलोन पर SBI ने दी लोगों को राहत, घटाई ब्याज दर

sbi होमलोन पर SBI ने दी लोगों को राहत, घटाई ब्याज दर

देश के सबसे बड़े बैंक SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ने लोन ब्याज दरों में कटौती कर दी है। SBI ने बड़े लोन, 75 लाख रुपए के लोन पर ब्याज दरें 0.10 प्रतिशत की कटौती की है। SBI की तरफ से एक बयान सामने आया है। अपने बयान में SBI ने नई दरें 15 जून से लागू होने की बात कही है। SBI ने बताया की वेतनभोगी महिलाओं के लिए नई दर 8.55 प्रतिशत की होंगी और अन्य के लिए 8.60 प्रतिशत की होंगी। नई दरें लागू होने से सबसे अधिक फायदा महानगरों में रहने वाले लोगों को होने वाला है। SBI का यह फैसला छोटे कम राशि के होम लोन में ब्याज दर घटाने के बाद लिया है।

sbi होमलोन पर SBI ने दी लोगों को राहत, घटाई ब्याज दर

SBI ने पिछले महीने 30 लाख तक होम लोन पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की जबकि 30 लाख से ऊपर के होम लोन्स पर 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी। आरबीआई के द्वारा रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में बदलाव ना करने के बाद से ही होम लोन्स की ब्याज दरें कम होने की अटकलें लगाई जा रही थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार की सबको आवास देने की योजना को ध्यान में रखकर SBI ने ब्जाय दरों में कटौती की है। आपको बता दें कि SBI की होम लोन की ब्याज दरें मार्केट में सबसे कम हैं।

Related posts

कोविड-19 के दृष्टिगत मैडम रजनी रावत ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपए का चेक सीएम रावत को सौंपा

Rahul srivastava

राजस्थान: संस्कृत के पेपर को देख चकराए छात्र, दो की बजाए चार पेज का आया पेपर

Breaking News

बर्थडे स्पेशल: भारत की युवा पीढ़ी को सिखाई जन आंदोलन की एबीसीडी

mohini kushwaha