दुनिया featured

आतंकवाद को फंडिंग करना बंद करे कतर: डोनाल्ड ट्रंप

TRUNMP आतंकवाद को फंडिंग करना बंद करे कतर: डोनाल्ड ट्रंप

नई दिल्ली। कतर को लेकर कई दिनों से नई-नई बातें सामने आ रही हैं। कई देशों का तो यहां तक कहना है कि कतर आतंकवाद को बढ़ावा देता है और उसे मदद करने के लिए फंडिंग भी करता है। कतर पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए सऊदी अरब सहित  चार देशों ने कतर के साथ अपने रिश्तों को खत्म कर दिया है। इन चार देशों के नाते टूटने के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ने करत पर निशाना साधा है। ट्रंप ने कतर पर आरोप लगाया है कि वो लंबे वक्त से आतंकवाद को फंडिंग कर रहा है। ट्रंप ने कहा कि कतर आंतकवाद का साथ देता आया है और आतंकवाद को बढ़ावा मिलने में कतर का सबसे बड़ा सहयोग है। लिहाजा अब कतर को आतंकवाद का पोषण करना बंद कर देना चाहिए और आतंकवाद पर रोक लगाने के लिए अन्य देशों की मदद करनी चाहिए।

TRUNMP आतंकवाद को फंडिंग करना बंद करे कतर: डोनाल्ड ट्रंप

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस संवाददाता संम्मेलन में संवाददाताओं से रोमानिया के राष्ट्रपति क्लॉस जोहानिस के साथ मिलकर कहा कि कतर को अब आतंकवाद का साथ देना और उसको पालना बंद करना चाहिए। कतर हिंसा का पाठ पढ़ाना, हत्याएं करना और आतंक को बढ़ावा देना बंद करें। ट्रंप का आरोप है कि कतर आतंकवाद का सबसे ज्यादा साथ देने वाला देश है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टॉप राजनयिक रैक्स टिलरसन ने कहा कि अगर कतर को लाइन पर लाना है तो सऊदी अरब और उसके सहयोगियों को कतर के साथ नरमी बरतनी चाहिए। टिलरसन ने कहा कि कतर के साथ सख्ती से पेश आने के कारण क्षेत्र में अमेरिकी सेना और IS के खिलाफ लड़ाई में रुकावटें आ रही हैं। सऊदी अरब सहित चार देशों ने कतर के साथ संबंध खत्म कर लिए हैं। इसलिए कतर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और कट्टरपंथी समूहों का साथ दे रहा है।

Related posts

डॉ. शेफाली जुनेजा को चुना गया ICAO का वाइस प्रेसीडेंट, भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला हैं शैफाली

Rahul

विकी कौशिक की एक्स गर्लफ्रेंड का कैटरीना कैफ के गाने पर डांस वीडियो हुआ वायरल

Neetu Rajbhar

अयोध्‍या: NH 227 बी के नाम से जाना जाएगा 84 कोसी परिक्रमा मार्ग

Shailendra Singh