featured उत्तराखंड

कोविड-19 के दृष्टिगत मैडम रजनी रावत ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपए का चेक सीएम रावत को सौंपा

सीएम रावत देहरादून कोविड-19 के दृष्टिगत मैडम रजनी रावत ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपए का चेक सीएम रावत को सौंपा

देहरादून। कोविड-19 के दृष्टिगत मैडम रजनी रावत ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 11 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा।  जिला उपाध्यक्ष, जिला पंचायत देहरादून वीर सिंह चौहान ने 25 हजार रूपए मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिए हैं।

वहीं डायरेक्टर परियोजना यूजेवीएनएल सुरेश चंद्र बलूनी तथा डायरेक्टर फाइनेंस यूजेवीएनएल  सुधाकर बडोनी ने 51-51 हजार रूपए के चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिए हैं। डॉ तृप्ति बहुगुणा स्वास्थ्य निदेशक, स्वास्थ्य निदेशालय देहरादून ने भी 51 हजार रूपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया है।

बता दें कि इससे पहले प्रदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ लङाई में सहयोग के लिए शाक्य बौद्ध समुदाय द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में कुल 23 लाख रूपये की राशि दी गई है। शाक्य बौद्ध समुदाय की ओर से आध्यात्मिक नेता एचएच शाक्यृत्जीन, एचएच रत्ना वज्र शाक्य और एचएच ज्ञान वज्र शाक्य  ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को उक्त राशि के चैक भेंट किए।

बता दें कि कुल 23 लाख रूपये की राशि में से एचएच शाक्यृत्जीन, एचएच रत्ना वज्र शाक्य और एचएच ज्ञान वज्र शाक्य द्वारा 3 लाख रूपये, डोलमा फोड्रांग द्वारा 3 लाख रूपये, न्गोर पाल एवाम चोडान द्वारा 3 लाख रूपये, शाक्य कालेज द्वारा 3 लाख रूपये, द ग्रेट शाक्य मोनलाम फाउंडेशन द्वारा 5 लाख रूपये दिए।

वहीं शाक्य ननरी द्वारा 3 लाख रूपये और शाक्य सेंटर द्वारा 3 लाख रूपये का अंशदान किया गया है।  मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लङाई पूरी मानवता की लङाई है। सभी के सहयोग और सम्मिलित प्रयासों से इस महामारी से मानवता की जीत होगी। 

Related posts

अयोध्या केस पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने धवन से कहा कि अपनी दलील पूरी करें

Rani Naqvi

बर्थडे स्पेशल:- देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री की कैसी थी लव स्टोरी, जाने

mohini kushwaha

मशहूर पर्यावरणविद गांधीवादी अनुपम मिश्र का हुआ निधन

shipra saxena