featured देश

वायु सेना और एचएएल के बीच रिश्ता सार्वजनिक बहस का विषय नहीं-बी. एस. धनोआ

वायु सेना और एचएएल के बीच रिश्ता सार्वजनिक बहस का विषय नहीं-बी. एस. धनोआ

नई दिल्ली:वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोआ ने बुधवार को कहा कि वायु सेना और हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के बीच रिश्ता सार्वजनिक बहस का विषय नहीं है। हालांकि उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने में पिछड़ गई है। एचएएल को राफेल विमान सौदे में शामिल नहीं किए जाने को लेकर विवादों के बीच वायुसेना प्रमुख का यह बयान आया है।

 

bs dhan वायु सेना और एचएएल के बीच रिश्ता सार्वजनिक बहस का विषय नहीं-बी. एस. धनोआ

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर किसानों और सुरक्षाबलों के बीच हंगामे के बाद देर रात किसान क्रांति यात्रा खत्म
दिल्लीः UN ने पीएम मोदी को ‘चैंपियंस ऑफ अर्थ’ आवार्ड से सम्मानित किया

धनोआ ने यहां मीडिया से बातचीत के दौरान एचएएल को राफेल सौदे से अलग करने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, “हम एचएएल को लेकर खुश हैं या नाखुश, यह आंतरिक बहस का विषय है न कि सार्वजनिक बहस का।” एचएएल की क्षमता को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कंपनी ने वायुसेना को काफी मदद की है जबकि यह अपने उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने में पीछे रही है।

 

धनोआ ने कहा, “एचएएल के अनुबंध की डिलीवरी जो पहले हुई है उसकी योजना में थोड़ी कमी रही है। सुखोई-30 की डिलवरी तीन साल देर से हो पाई और 25 विमान की डिलीवरी अभी तक नहीं हो पाई है।” उन्होंने कहा, “उसी प्रकार जगुआर में छह महीने का विलंब हो चुका है, हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) में पांच साल का विलंब हो चुका है। मिराज-2000 अपग्रेड में दो साल की देरी हो चुकी है।”

 

विपक्ष का आरोप है कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार पूंजीपतियों के हितों को तवज्जो देती रही है और सरकार ने सौदे से एचएएल को हटाकर एक नई निजी कंपनी को शामिल करने में मदद की।

 

हालांकि सरकार ने इन आरोपों का खंडन किया है। सरकार ने कहा कि यह राफेल विमान की विनिर्माता फ्रांस की कंपनी दसॉ एविएशन का फैसला था। धनोआ ने कहा कि निजी कंपनी को ऑफसेट कांट्रैक्ट देने का फैसला विनिर्माता कंपनी का था।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडः इन्वेस्टर समिट को लेकर सीएम ने किया तैयारियों का निरीक्षण
उत्तराखंडः इन्वेस्टर समिट में अब तक 1700 निवेशकों ने किया आवेदन,देखें पूरी लिस्ट

 

By: Ritu Raj

Related posts

Landslide In Himachal: चंबा में एक बार फिर भूस्खलन, भरमौर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

Rahul

रेप का आरोपी पादरी को पुलिस ने हवाईअड्डे से किया गिरफ्तार

rituraj

WTC FINAL: बारिश की वजह से चौथे दिन का खेल अभी तक शुूरू नहीं हो पाया, बारिश के लिए ICC ने बनाया खास नियम

Shailendra Singh