featured देश यूपी राज्य

मायावती के बयान के बाद अखिलेश का बयान कहा, बड़ा दिल दिखाए कांग्रेस

akhilesh yadav 7 मायावती के बयान के बाद अखिलेश का बयान कहा, बड़ा दिल दिखाए कांग्रेस

नई दिल्ली : आने वाले लोकसभा और चार राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां ने कमर कस ली है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस से बडे दिल का परिचय देने का अनुरोध करते हुए कहा कि आने वाले चुनावों को देखते हुए इस प्रक्रिया में किसी तरह की देरी से अन्य राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवार घोषित करने का मौका मिल सकता है.

akhilesh yadav 7 मायावती के बयान के बाद अखिलेश का बयान कहा, बड़ा दिल दिखाए कांग्रेस

राजनीतिक दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ना चाहिए

अखिलेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं आज भी कह रहा हूं कि कांग्रेस को विशाल हृदय का परिचय देना चाहिए और उसे समान विचारधारा वाले सभी राजनीतिक दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ना चाहिए. अगर देरी हो जाएगी, तो हो सकता है कि और दल भी अपने प्रत्याशी घोषित कर दें. बाद में ये आरोप लगेगा कि वे भाजपा से मिले हुए हैं.’

दिग्विजय सिंह को बीजेपी का एजेंट बताया

बीजेपी की खिलाफ बन रहे महागठबंधन पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है. मायावती अब इस महागठबंधन का हिस्सा नजर नहीं आ रही हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को बीजेपी का एजेंट बताया और कहा कि कांग्रेस बीएसपी को खत्म करना चाहती है.

अजित जोगी की पार्टी से गठबंधन कर चुकी है मायावती 

मायावती ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन से इंकार किया है. बीएसपी छत्तीसगढ़ में पहले ही अजित जोगी की पार्टी से गठबंधन कर चुकी है.

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मायावती पर पीएम मोदी औरर अमित शाह का दवाब है. उन्होंने मायावती और चंद्रशेखर की तुलना करते हुए भीम आर्मी संस्थापक को अधिक मजबूत बताया.

Related posts

Omicron: उत्तर प्रदेश में लगा नाइट कर्फ्यू, जानिए किन नियमों का करना होगा पालन

Neetu Rajbhar

एमपी सरकार ने संस्कृत व कला के छेत्र में कई पुरस्कारों की घोषणा की

Trinath Mishra

आधार मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूरी की सुनवाई, फैसले को रखा सुरक्षित

lucknow bureua