featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडः इन्वेस्टर समिट में अब तक 1700 निवेशकों ने किया आवेदन,देखें पूरी लिस्ट

17 इन्वेसटर उत्तराखंडः इन्वेस्टर समिट में अब तक 1700 निवेशकों ने किया आवेदन,देखें पूरी लिस्ट

उत्तराखंडः सूबे में इन दिनों इनवेस्टर समिट की धूम चारों ओर मची है। इसकी तैयारियों को लेकर सीएम से लेकर अधिकारियों तक लगातार व्यस्त हैं। सूबे में विकास को लेकर निवेश और निवेशकों को लाने के लिए सरकार और विभाग रात दिन एक किए हुए हैं।कार्यक्रम की भव्यता को लेकर मुख्य सचिव से लेकर सीएम तक लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री के मुताबिक अभी तक कुल 1700 निवेशकों ने आवेदन किया है।

 

17 इन्वेसटर उत्तराखंडः इन्वेस्टर समिट में अब तक 1700 निवेशकों ने किया आवेदन,देखें पूरी लिस्ट
उत्तराखंडः इन्वेस्टर समिट में अब तक 1700 निवेशकों ने किया आवेदन,देखें पूरी लिस्ट

इसे भी पढ़ेः उत्तराखंडः इन्वेस्टर समिट है त्रिवेंद्र सरकार का फ्लाप शो-कांग्रेस

सूबे में इन्वेस्टर समिट को लेकर जहां महाराणा प्रताप स्टेडियम में तैयारियों को अन्तिम स्वरूप प्रदान किया जा रहा है।खुद मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।इस कार्यक्रम की महत्वा इस बात से भी लगाई जा सकती है।

आने वाले इन्वेस्टर समिट में मुख्यमंत्री के मुताबिक देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़े निवेशकों के आने की संभावनाए हैं।इस इन्वेस्टर समिट में भारत खबर के पास अब तक की ताजा जानकारी के अनुसार अब तक 17 निवेशकों के आवेदन आ चुके है।जिनका विवरण नीचे दे रहे हैं।

  • एस ईश्वरन, मिनिस्टर ऑफ कम्यूनिकेशन सिंगापुर सरकार
  • मुकेश अम्बानी, चेयरमैन रिलायंस इन्डस्ट्री
  • कुमार मंगलम बिरला, चेयरमैन आदित्य बिडला ग्रुप
  • आनन्द महिन्द्रा, चेयरमैन महिन्द्रा गु्रप
  • सुभाष चन्द्रा चेयरमैन इएसएसईएल ग्रुप
  • रतन टाटा, चेयरमैन टाटा संस
  • वाईसी देवेश्वर चेयरमैन, आईटीसी लिमिटेड
  • गौतम अडानी, चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर अडानी ग्रुप
  • स्वामी रामदेव, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड
  • चरणजीत बनर्जी, डायरेक्टर जनरल कंफेडेशन ऑफ इण्डियन इंडस्ट्री
  • आरएस सोढ़ी, मैनेजिंग डायरेक्टर अमूल डेयरी
  • डॉ. नरेश त्रेहान, चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर मेदांता
  • एचई केन्जी, जापान के राजदूत
  • एचई मिलान, चेक रिपब्लिक के राजदूत
  • नटराजन चन्द्रशेखरन, चेयरमैन टाटा संस
  • सज्जन जिंदल, चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर जेएसडब्लू ग्रुप

बता दें कि इस इन्वेस्टर समिट को लेकर जहां बड़े बड़े उद्योगपति देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आ रहे हैं।वहीं सरकार का ये बड़ा आयोजन सूबे की दिशा और दशा बदलने में महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है।

अजस्र पीयूष

Related posts

अमरोहाः NIA और ATS की कार्रवाई जारी,हिरासत में लिए गए दो कबाड़ी

mahesh yadav

राजद की सरकार बनी तो शराबबंदी के कड़े प्रावधान हटाए जायेंगे: रघुवंश

Rani Naqvi

छत्तीसगढ़: पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में 35 जवान संक्रमित, कड़ी निगरानी में 650 जवान

Saurabh