featured राजस्थान

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार ने निर्देश जारी किए, नहीं माना तो होगी कार्रवाई

images 3 20 कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार ने निर्देश जारी किए, नहीं माना तो होगी कार्रवाई

राजस्थान में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किसी भी प्रकार के भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक, सामाजिक, राजनीतिक, खेल-कूद, मनोरंजन संबंधी, सांस्कृतिक और धार्मिक समारोह और मेलों, हाट बाजारों पर पाबंदी जारी रहेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद सूबे के गृह विभाग ने आज इस संबंध में आदेश जारी किए।

images 2 27 कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार ने निर्देश जारी किए, नहीं माना तो होगी कार्रवाई

गृह सचिव ने सभी जिला मजिस्ट्रेट और एसपी को लिखा पत्र

प्रमुख शासन सचिव (गृह विभाग) अभय कुमार ने इस संबंध में 10 जुलाई, 2021 को जारी आदेश का हवाला देते हुए सभी जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षक को चिठ्ठी लिखी है, और इसमें कहा गया है कि अभी कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। कोरोना निर्देशों को नहीं मानने की लापरवाही तीसरी लहर की वजह बन सकती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों पर प्रतिबंध जारी रखें। धरना प्रदर्शन, जुलूस, रैलियों इत्यादि का आयोजन ना किया जाए।

ये भी पढ़ें —

प्रदर्शन के दूसरे दिन भी किसान नेताओं की जिला अधिकारियों के साथ बैठक रही विफल

सभी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस आयुक्त को ‘नो-मास्क, नो-मूवमेंट’ की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी प्रतिष्ठान, बाजार या आमजन इत्यादि द्वारा कोविड उपयुक्त व्यवहार के मानदंडो का पालन नहीं किया जाता है तो प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Related posts

MUMBAI CENTRAL स्टेशन पर पहला POD HOTEL शुरू, मिलेंगी यह VIP सुविधाएं

Rahul

कुलदीप ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने

mahesh yadav

20 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाकर रचा इतिहास

rituraj