featured खेल देश

कुलदीप ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने

कुलदीप यादव कुलदीप ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने

नई दिल्ली: एशिया कप के तहत भारत और हांगकांग के बीच हुए वनडे मुकाबले में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने जैसे ही हांगकांग के विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट को आऊट किया वह सबसे कम पारियों में 50 विकेट निकालने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए।

कुलदीप यादव कुलदीप ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने

24वें मैच में किया कारनामा

इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने मात्र 23 मैचों में 50 विकेट झटके थे। कुलदीप ने यह कारनामा अपने 24वें मैच में किया। ऐसा कर उन्होंने बतौर स्पिनर भी सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने के मामले में दूसरा स्थान हासिल किया। इस लिस्ट में अभी भी पहले नंबर पर श्रीलंका के स्पिनर अजंता मेंडिस है। मेंडिस ने मात्र 19 मैचों में अपने 50 वनडे विकेट पूरे कर लिए थे।

कुलदीप ने तोड़ा शेन वार्न का रिकॉर्ड

कुलदीप ने 50 विकेट निकालने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वार्न का रिकॉर्ड भी तोड़ा। शेन वार्न और मार्क हैनरी ने महज 25 वनडे में अपने 50 विकेट पूरे किए थे। अभी कुलदीप 24 मैचों के साथ डैनिस लिली, पाकिस्तान के हसन अली की बराबरी पर आ गए हैं। बता दें कि सबसे कम मैचों में 50 विकेट निकालने के मामले में कुलदीप के बाद राशिद खान (26 मैच), जसप्रीत बुमराह (28 मैच), शक्लेन मुश्ताक (28 मैच), इमरान ताहिर (28 मैच)का भी नाम आता है।

हांगकांग की 26 रनों से हुई हार

आपको बता दें कि भारत ने एशिया कप के पहले मैंच में हांग कांग को 26 रनों ने मात दी है। लेकिन भारत को यह मैंच जीतने में पुरजोर की ताकत झोकनी पडी। हांगकांग की तरफ से ओपनिंग बैस्टमैन निजाकत खान और अंशुमन रथ ने शानदार रिकॉर्ड 176 रनों की साझेदारी की।

इस मैंच का एक दौर यह भी रहा कि भारतीय टीम विकेट लेने के लिए तरस रही थी। फिर कुलदीप यादव की एक गेंद में अंशुमन रथ रोहित शर्मा के हांथों कैच थमा बैठे। फिर वहां से हांगकांग के अंदर पूरी तरह अनुभव की कमी देखने को मिली। फिर धीरे-धीरे विकेटों का पतन होता रहा। और भारतीय टीम ने 26 रनों से मैंच में जीत दर्ज कर ली।

Related posts

राष्ट्रपति जो बाइडेन हुए कोरोना पॉजिटिव, PM मोदी ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

Rahul

महिलाओं को कैसे करें अपनी ओर आकर्षित, आइए जानें टिप्स

Rahul

यूपी में कोरोना पर सीएम योगी का 3T भारी, तीसरी लहर से भी बचाव की तैयारी

Shailendra Singh