featured दुनिया देश हेल्थ

राष्ट्रपति जो बाइडेन हुए कोरोना पॉजिटिव, PM मोदी ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

pm joe राष्ट्रपति जो बाइडेन हुए कोरोना पॉजिटिव, PM मोदी ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बारे में व्हाइट हाउस का कहना है कि उन्हें इसके सामान्य लक्षण हैं और वो आइसोलेशन से काम करना जारी रखेंगे।

यह भी पढ़े

 

World Championship 2022: पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, 88.39 मीटर फेंका भाला

अमेरिका के अब तक के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति जो बाइडेन की उम्र 79 है। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें नाक बहने, थकान और सूखी खांसी की समस्या है। व्हाइट हाउस के डॉक्टर केविन ओ कॉनोर ने इसकी जानकारी दी है। राष्ट्रपति जो बाइडेन को एंटीवायरल पैक्सलोविड ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।

joe biden mask राष्ट्रपति जो बाइडेन हुए कोरोना पॉजिटिव, PM मोदी ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

दोनों डोज ले चुके हैं बाइडेन

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरीन जीन पिएरे ने एक बयान में कहा- जो बाइडेन का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दो डोज ली हैं। अभी उन्हें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की गाइडलाइंस के मुताबिक बाइडेन ने व्हाइट हाउस में खुद को आइसोलेट कर लिया है। इस दौरान वो आइसोलेशन में ही अपने सारे काम करते रहेंगे। रॉयटर्स की खबर के मुताबिक व्हाइट हाउस राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी को लेकर रोज एक बुलेटिन जारी करेगा।

joe biden received corona vaccine 1 राष्ट्रपति जो बाइडेन हुए कोरोना पॉजिटिव, PM मोदी ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

बाइडन ने अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने से पहले ही फाइजर की एंटी कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक लगवा ली थीं। इसके बाद बाइडन ने सितंबर 2021 में पहली बूस्टर खुराक जबकि मार्च 2022 में टीके की एक अतिरिक्त खुराक ली थी। बाइडन से पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस समेत व्हाइट हाउस के कई अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

पीएम मोदी ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

pm joe राष्ट्रपति जो बाइडेन हुए कोरोना पॉजिटिव, PM मोदी ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

वहीं इस बीच प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के COVID-19 से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कोरोना संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।

Related posts

लॉर्ड्स के दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप को शामिल करना गलती थी-रवि शास्त्री

mahesh yadav

भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 जोधपुर के पास हुआ दुर्घटनाग्रस्त

rituraj

किरण बेदी के खिलाफ तेज हुआ पोस्टर वार

Pradeep sharma