featured खेल

World Championship 2022: पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, 88.39 मीटर फेंका भाला

neeraj chopra World Championship 2022: पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, 88.39 मीटर फेंका भाला

World Championship 2022: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने पहली बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है।

ये भी पढ़ें :-

Uttarakhand: आज सुबह हरिद्वार में गंगा नदी में बह रहे 7 कावड़ियों को किया रेस्क्यू, अब तक 18 कांवड़ियों को दिया जीवनदान

नीरज चोपड़ा ने अमेरिका में चल रही इस चैंपियनशिप के ग्रुप राउंड के पहले अटेम्प्ट में ही 88.39 मीटर भाला फेंककर फाइनल की टिकट पक्की कर ली। 24 साल के नीरज का यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. फाइनल राउंड भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 7.05 पर शुरू होगा।

 

images 1 1 World Championship 2022: पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, 88.39 मीटर फेंका भाला

वर्ल्ड चैंपियनशिप के पुरुष जैवलिन थ्रो इवेंट में खिलाड़ियों को दो ग्रुपों में रखा गया था। इन दोनों ग्रुपों से बेस्ट-12 खिलाड़ियों को फाइनल में जगह मिलनी थी। ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन के लिए 83.50 मीटर का पैमाना तय किया गया था। नीरज ने अपने पहले ही अटेम्प्ट में इस मार्क को पार कर फाइनल में एंट्री कर ली. वह ग्रुप-ए में रखे गए थे।

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा का जलवा, डायमंड लीग में जीता सिल्वर, तोड़ा नेशनल  रिकॉर्ड - Neeraj Chopra win Silver medal in Diamond League 2022 in  Stockholm India javelin star breaks National Record

आपको बता दें कि यह पहली बार है जब टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता ने चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। नीरज साल 2017 में लंदन में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेले थे। यहां ग्रुप राउंड में वह भाले से 82.26 मीटर की दूरी ही तय कर पाए थे। ऐसे में वह फाइनल में एंट्री नहीं ले सके थे। इसके बाद साल 2019 में दोहा में हुई चैंपियनशिप में वह कोहनी की सर्जरी के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे।

Related posts

विधायक सुरेंद्र सिं​ह जीना की मौत से परिवार में छाया मातम, उत्तराखंड की राजनीति को लगा धक्का

Trinath Mishra

‘अमेरिका के नए राष्ट्रपति कार्यकाल के शुरुआती दौर में मोदी से करें मुलाकात’

Rahul srivastava

दक्षिणी कश्मीर के तीन जिलों से आतंकियों ने पुलिसकर्मियों के 11 परिजनों का अपहरण किया

Rani Naqvi