featured उत्तराखंड

Uttarakhand: आज सुबह हरिद्वार में गंगा नदी में बह रहे 7 कावड़ियों को किया रेस्क्यू, अब तक 18 कांवड़ियों को दिया जीवनदान

2022 7image 09 38 535953638dgtf Uttarakhand: आज सुबह हरिद्वार में गंगा नदी में बह रहे 7 कावड़ियों को किया रेस्क्यू, अब तक 18 कांवड़ियों को दिया जीवनदान

Uttarakhand: उत्तराखंड स्थित धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा नदी में आज सुबह सात कावड़िए बह गए. जिनको सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में बचाया गया। वहीं, अब तक पुलिस और एसपीओ ने 18 कांवड़ियों को जीवनदान दिया है।

ये भी पढ़ें :-

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के धंसने पर अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, इस मंत्री ने दिया जवाब

बता दें, कांवड़ के सीजन में हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड से लेकर हरिद्वार में गंगा के तमाम घाटों पर कांवड़ियों का रेला उमड़ता है। ऐसे में कई बार कांवड़िए अपनी लापरवाही से गंगा की तेज धारा में बह जाते हैं, जिनको मौके पर तैनात जल पुलिस और एसपीओ के द्वारा बचाया जा रहा है।

आर्मी की तैराक दल ने अब तक 18 कावड़ियों को बचाया: जोनल मजिस्ट्रेट
जानकारी देते हुए जोनल मजिस्ट्रेट नरेश चौधरी ने बताया, “आर्मी की तैराक दल ने अब तक 18 कावड़ियों को बचाया है। हम घाटों पर लोगों से तेज प्रवाह में न जाने की अपील भी करते हैं। कल भी एक महिला तेज प्रवाह में बह गई थी जिनको बचाया गया। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।”

हालांकि स्थानिय प्रशासन लगातार भक्तों से नदी के तेज धार में नहीं जाने और किनारे बनाए गए घाटों पर ही स्नान करने की अपील कर रहा है।

Related posts

मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी, अगले 24 घंटों तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश

Rani Naqvi

जम्मू एवं कश्मीर में पेलेट गन का इस्तेमाल रोका जाए: एमनेस्टी

bharatkhabar

अमिताभ ने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से की कोरोना की जांच कराने की अपील

Rani Naqvi