featured Breaking News देश

जम्मू एवं कश्मीर में पेलेट गन का इस्तेमाल रोका जाए: एमनेस्टी

Kashmir जम्मू एवं कश्मीर में पेलेट गन का इस्तेमाल रोका जाए: एमनेस्टी

नई दिल्ली। वैश्विक मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर सरकार से पेलेट गन का इस्तेमाल बंद करने की मांग की। इसके कारण कश्मीर घाटी में विरोध प्रदर्शनों में मौतें हुईं हैं और सैकड़ों लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। ‘एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया’ के वरिष्ठ अभियान संचालक जहूर वानी ने एक बयान में कहा, “पेलेट गन का इस्तेमाल स्वाभाविक रूप से गलत और विवेकहीन है और कानून प्रवर्तन में इनकी कोई जगह नहीं है।”

Kashmir

बयान में कहा गया है, “‘एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया’ जम्मू एवं कश्मीर सरकार से विरोध प्रदर्शनों के नियत्रंण में पेलेट गन का इस्तेमाल तत्काल रोकने की मांग करती है।”

बयान के मुताबिक, “इनसे सही निशाना सुनिश्चित नहीं किया जा सकता और इनके कारण पास खड़े लोगों या ऐसे प्रदर्शकारियों को गंभीर चोट पहुंच सकती है जो हिंसा में शामिल नहीं हैं। इन खतरों को नियंत्रित करना लगभग असंभव है।”

एमनेस्टी ने पेलेट गन को ऐसा ‘कम घातक हथियार’ कहा है, जिसके ‘घातक परिणाम’ होते हैं। प्रशासन ने पेलेट गन को ‘गैर घातक’ हथियार करार दिया हुआ है। बयान के मुताबिक, “जम्मू एवं कश्मीर में पेलेट गन से लगी चोट के कारण तीसरे व्यक्ति की मौत इस बात की सूचक है कि इस ‘कम घातक हथियार’ के ‘घातक परिणाम’ हो सकते हैं।”

श्रीनगर के 23 वर्षीय रियाज अहमद शाह की मौत बुधवार को पेलेट गन से चली गोली से हो गई थी। एमनेस्टी के मुताबिक, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, रियाज को नजदीक से गोली मारी गई थी और उसके महत्वपूर्ण अंगों को क्षति पहुंची थी। राज्य पुलिस ने अज्ञात सुरक्षाकर्मी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।”

आठ जुलाई को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की हत्या के बाद सुरक्षा बलों से संघर्ष में 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों घायल हो चुके हैं।

Related posts

कल दो दिवसीय दौरे पर असम और बंगाल जाएंगे अमित शाह, जनसभाओं को करेंगे संबोधित

Sachin Mishra

हिंदी की सुप्रसिद्ध लेखिका मन्नू भंडारी का निधन, 91 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Saurabh

यूं ही नहीं झलका था शिवराज का दर्द, मंत्रियों की लिस्ट से हुआ खुलासा

Rani Naqvi