featured यूपी

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के धंसने पर अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, इस मंत्री ने दिया जवाब

55eae40acc81e65910070d2e30840ac31658453939 original बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के धंसने पर अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, इस मंत्री ने दिया जवाब

पहली बारिश में ही योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का कुछ हिस्सा धंस गया। इस एक्सप्रेसवे का पीएम मोदी ने 16 जुलाई को जालौन के कैथेरी गांव में इसका उद्घाटन किया था। पीएम द्वारा उद्घाटन के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे आम जनता के लिए खोल दिया गया।

ये भी पढ़ें :-

National Herald Case: सोनिया गांधी से 25 जुलाई को दुबारा ईडी करेगा पूछताछ, समन जारी

इस एक्सप्रेसवे के गुणवत्ता की पोल पहली बारिश ने ही खोल दी है। बुधवार को हूई बारिश के कारण बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का हिस्सा कई स्थानों पर बैठ गया। सड़क पर कई जगहों पर 2 से 3 फुट गहरे कई गड्ढे हो गए हैं। क्षतिग्रस्त सड़क के कारण बुधवार की रात में ही कई हादसे हो गए, जिसमें 4 गाड़ियों सहित एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इसके अलावा कई यात्री घायल भी हुए हैं।

अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के क्षतिग्रस्त होने की खबर चर्चा में आते ही विपक्षी दलों को मौका मिल गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने क्षतिग्रस्त एक्सप्रेसवे का वीडियो शेयर करते हुए यूपी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा कि ” ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना… उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ़्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए। अच्छा हुआ इस पर रनवे नहीं बना। ”

मंत्री ने दिया जवाब
वहीं, यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने इस मामले में सपा प्रमुख को जवाब दिया है। मंत्री नंदी ने कहा, “अखिलेश यादव सुना है आप ऑस्ट्रेलिया से पढ़कर लौटे हैं। अलग बात है कि आप अपने को गूगल मैप का बड़ा जानकार बताते हैं, लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की मर्यादा के अनुसार थोड़ा लिखकर फिर पढ़कर पोस्ट करना चाहिए। कम से कम बेसिक टेक्निकल नॉलेज तो आपको होनी ही चाहिए।”

उन्होंने आगे लिखा, “स्ट्रेट–एज और प्रोफाइलोमीटर से सतह असमानता की जांच और जहां कहीं भी असमानता है, उसको दूर करने के लिए विशिष्टियों के अनुसार आयताकार भाग में पूर्व प्रयुक्त सामग्री को हटाकर दोबारा सरफेस लेयर का कार्य किया जा रहा है। मेरी आपको सलाह है कि अपने अल्पज्ञानी सलाहकारों के अधकचरे ज्ञान के भरोसे राजनीति न करें।”

Related posts

रूस – यूक्रेन विवाद: क्या विदेश से लौटे मेडिकल छात्रों का अधर में लटक जाएगा भविष्य?, भारत खबर पर ट्रामा प्रभारी संदीप तिवारी ने दी पूरी जानकारी

Rahul

हफ्ते भर में तिहाड़ जेल शिफ्ट किए जाएंगे बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन

Rahul srivastava

UP IPS Transfer News: उत्तर प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस, आठ आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Rahul