featured देश राज्य

भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 जोधपुर के पास हुआ दुर्घटनाग्रस्त

भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 जोधपुर के पास हुआ दुर्घटनाग्रस्त

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 मंगलवार को जोधपुर के बनाड इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि इस दुर्घटना से पहले ही विमान का पायलट सुरक्षित तरीके से विमान से बाहर आ गया था। यह जानकारी रक्षा प्रवक्ता कर्नल सोमबित घोष ने दी है।

 

मिग 27 विमान भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 जोधपुर के पास हुआ दुर्घटनाग्रस्त

 

 

ये भी पढें:

उत्तर प्रदेशः फतेहपुर जिले के राम गंज में स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाता कूड़े का ढेर
उत्तर प्रदेशःयोगी सरकार पर युवा उद्यमी ने लगाया आरोप,कहा जिले में बिना पैसे के कोई काम नही हो रहा है

 

कर्नल घोष ने बताया कि वायुसेना का विमान नियमित उड़ान पर था। मिग-27 विमान ने वायुसेना के जोधपुर स्थित एयरबेस से उड़ान भरी थी। उन्होंने बताया कि,‘‘ मिग-27 विमान ने वायुसेना के जोधपुर एयरबेस से आज सुबह उड़ान भरी थी। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ही उसका पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया था। इस दुर्घटना की वजह का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी शुरू की जाएगी।’

 

वहीं जोधपुर के उपायुक्त अमनदीप सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। इस घटना की सूचना मिलते ही सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और क्षेत्र की घेराबंद कर दी है।

 

ये भी पढें:

उत्तराखंडःमुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इंडियन पोस्ट पेमेंटस बैंक की देहरादून शाखा का किया उद्घाटन
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा,यात्रियों से भरी मिनी बस खाई में गिरी,13 की मौत

 

By: Ritu Raj

Related posts

5 राज्यों में टल सकते हैं विधानसभा चुनाव, कल चुनाव आयोग की मीटिंग में होगी हालातों पर चर्चा

Saurabh

कल्याण सिंह के निधन पर बोली अनुप्रिया, कहा मैंने अपना अभिभावक खो दिया

Shailendra Singh

दिल्ली एनसीआर में बरसे बादल, आगे भी हो सकती है बारिश

Ravi Kumar