featured यूपी

मुख्य सचिव ने किया क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण

क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बुधवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय ट्रांसपोर्टनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पत्रावलियों एवं अभिलेखों के खराब रख-रखाव तथा परिसर में फैली गन्दगी पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय स्थित सभी प्रभागों, अभिलेखागार, डीएल सेक्शन तथा परिसर स्थित सभी कार्यालयों एवं कक्षों का भ्रमण कर साफ-सफाई, जन सुविधाओं आदि का गहनता से निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित व्यक्तियों से बातचीत भी की। उन्होंने अगले एक माह में निष्प्रयोज्य पत्रावलियों एवं अभिलेखों को नियमानुसार वीड आउट करने तथा कार्यालय की सभी व्यवस्थायें दुरूस्त करने के कड़े निर्देश दिये।
उन्होंने पत्रावलियों एवं अभिलेखों के रख-रखाव व साफ-सफाई के जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित कर विभागीय कार्यवाही करने तथा नवीन भवन के जगह-जगह प्लास्टर उखड़ने आदि के लिए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के उत्तरदायी अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये।
औचक निरीक्षण में प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह, प्रमुख स्टाफ ऑफिसर अनीता सी मेश्राम, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सहित कई प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Related posts

आचार संहिता लागू होते ही पुलिस ने निकाला फ्लैगमार्च

kumari ashu

आवारा मवेशी खाते है सरकारी अस्पताल के दस्तावेज

piyush shukla

26 लापरवाह अधिकारीयों पर हुई सख्त कार्रवाई

Breaking News