featured देश बिज़नेस

MUMBAI CENTRAL स्टेशन पर पहला POD HOTEL शुरू, मिलेंगी यह VIP सुविधाएं

POD Hotel 1637141618 rend 4 3 MUMBAI CENTRAL स्टेशन पर पहला POD HOTEL शुरू, मिलेंगी यह VIP सुविधाएं

IRCTC ने मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर अपना पहला पॉड होटल स्थापित किया है। उसकी खास बात यह है कि रेलवे के यात्री और यहां तक कि आम लोगभी काफी सस्ती दरों पर आधुनिक विश्राम सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

POD Hotel 1637141618 rend 4 3 MUMBAI CENTRAL स्टेशन पर पहला POD HOTEL शुरू, मिलेंगी यह VIP सुविधाएं
भारतीय रेलवे का मुसाफिरों को शानदार तोहफा

विदेशों की तरह जल्द ही रेलवे स्टेशनों पर पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम में यात्री आराम फरमा सकेंगे। भारतीय रेलवे ने मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर पॉड होटल की शुरुआत की है। भारतीय रेलवे ने यह सब करके मुसाफिरों को शानदार तोहफा दिया है। IRCTC मुंबई के बाद अब आगरा,जयपुर, कटरा, जम्मू, दिल्लीके स्टेशनों पर भी यात्रियों की सुविधा के लिए इस कॉन्सेप्ट पर रिटायरिंग रूमबनाने की योजना तैयार कर रहा है। इसके लिए उत्तर रेलवे से स्वीकृति भी मांगी गई है। स्टेशनों पर जगह मुहैया कराने की हरी झंडी मिलते ही पॉड का निर्माण संभव हो सकेगा।

यह भी पढ़े

कृषि कानून : KISSANBELT की 110 सीटें, PANCHYAT CHUNAV में हार या INTERNAL SURVEY  ने डराया !

 

 

चलिए जानते हैं आखिर क्या है पॉड होटल पॉड

होटल में कैप्सूल की तरह एक व्यक्ति के सोने के लिए बेहद छोटे कमरे होते हैं, जिनमें तमाम तरह की सुविधाएं होती हैं। यह रिटायरिंग रूम की तुलना में सस्ता है। भारतीय रेलवे के यात्री और यहां तक कि आम लोग भी अब अपेक्षाकृत सस्ती दरों पर यहां आधुनिक विश्राम सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

 

pod hotel 1637183501 MUMBAI CENTRAL स्टेशन पर पहला POD HOTEL शुरू, मिलेंगी यह VIP सुविधाएं

होगा नई बोर्डिंग सुविधा का अनुभव

पॉड डिजाइन का यह रिटायरिंग रूम भारतीय रेलवे का अपनी तरह का पहला रिटायरिंग रूम है। रेलवे के इतिहास में पहली बार यात्रियों को मुंबई सेंट्रल पहुंचने पर अब एक पूरी तरह से नई बोर्डिंग सुविधा का अनुभव होगा। आईआरसीटीसी ने ओपन टेंडर प्रक्रिया के जरिए नौ साल के लिए पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम की स्थापना, चलाने और प्रबंधन का ठेका दिया है। इसे तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है।

सिर्फ 999 रुपये में मिलेगी आधुनिक सुविधाएं

पश्चिम रेलवे के अनुसार इसपॉड होटल में ठहरने के लिए 12 घंटे का किराया 999 रुपये और 24 घंटे के लिए 1,999 रुपये का भुगतान करना होगा। यहां वाईफाई, टीवी, एकछोटा लॉकर, आईना और रीडिंग लाइट, इंटीरियर लाइट, मोबाइल चार्जिंग, स्मोक डिटेक्टर, डीएनडी इंडिकेटर आदि जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Pod Hotel1 MUMBAI CENTRAL स्टेशन पर पहला POD HOTEL शुरू, मिलेंगी यह VIP सुविधाएं

विदेशों से आयात होता है ये पॉड

रेलवेस्टेशन पर इस तरह के पॉड रिटायरिंग रूम के लिए जरूरी सामान विदेशों से आयातित किया जाता है। जापान,दक्षिण कोरिया व चीन इस तरह के पॉड तैयार करता है। बने-बनाए पॉड को सिर्फ इंस्टॉल करना होता है।

railway first pod hotel first pod hotel 3 MUMBAI CENTRAL स्टेशन पर पहला POD HOTEL शुरू, मिलेंगी यह VIP सुविधाएं

किफायतीदरों पर ठहरने की सुविधा

यात्रियों को पॉड-कॉन्सेप्ट होटल में किफायती दरों पर ठहरने की सुविधाएं मिलेंगी। पॉड होटल को कैप्सूल होटल भी कहा जाता है। रेलवे स्टेशन की पहली मंजिल पर बना पूरा पॉड होटल करीब तीन हजार स्क्वायर फीट में फैला है। इसमें कैप्सूल की तरह दिखने वाले 48 कमरे हैं जिन्हें क्लासिक पॉड, प्राइवेट पॉड, पॉड्स फॉर वूमेन और दिव्यांगों के लिए बांटा गया है। क्लासिक पॉड की संख्या 30 है जब कि लेडीज के लिए ऐसे सात पॉड बनाए गए हैं। इसके अलावा 10 प्राइवेट पॉड और दिव्यांगों के लिए एक पॉड की सुविधा दी गई है।

railway first pod hotel first pod hotel 3 MUMBAI CENTRAL स्टेशन पर पहला POD HOTEL शुरू, मिलेंगी यह VIP सुविधाएं

पॉड होटल में कई छोटे बिस्तर वाले कैप्सूल होते हैं और यह यात्रियों को रात भर ठहरने के लिए किफायती आवास प्रदान करता है। एक बात तय है कि अगर ये योजना सही सेचल निकली और यूं ही बढ़ती गई तो यात्रियों के लिए इससे सुखद एहसास होगा।

Related posts

गोरखपुर में बोले शाह, रेप के आरोप में फंसे हुए हैं अखिलेश के मंत्री

kumari ashu

सचिन पायलट के बयान ने बीजेपी की बढ़ाई बैचेनी, क्या बीजेपी के प्लान पर फिर गया पानी?

Rozy Ali

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर शिवसेना ने बीजेपी पर किया पोस्टर वार

mahesh yadav