featured यूपी

सीएम के स्वागत में बारिश बनी रोड़ा, ड्यूटी पर डटे सुरक्षाकर्मी

0 yogi सीएम के स्वागत में बारिश बनी रोड़ा, ड्यूटी पर डटे सुरक्षाकर्मी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रविवार को दूसरी बार आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भव्य स्वागत में बारिश रोड़ा बना है। उनकी स्वागत की बड़ी जोरो शोरो से तैयारिया की जा रही हैं बता दें कि वाराणसी में तेज बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। इसके बावजूद पुलिसकर्मी बारिश के बावजूद भी सीएम की सुरक्षा के लिए ड्यूटी स्थल पर डटे हुए हैं।

0 yogi सीएम के स्वागत में बारिश बनी रोड़ा, ड्यूटी पर डटे सुरक्षाकर्मी

 

वहीं, सीएम के भव्य स्वागत की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गठबंधन दल के कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल के आसपास और अन्य मार्ग को पोस्टर-बैनर व कट आउट से पाट दिया है।
आपको बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कई सहयोगी मंत्रियों के साथ अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की 68वीं जयंती पर जगतपुर इंटर कॉलेज में आयोजित जनस्वाभिमान रैली में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।

रैली में दो लाख की भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है लेकिन बारिश इसमें खलनायक बन गया है। यहां मुख्यमंत्री अपने 100 दिन के कार्यकाल की अहम उपलब्धियों के बारे में बताएंगे। रैली में अपना दल (एस) के साथ भाजपा, सहयोगी दल सुहेलदेव समाज पार्टी (एसबीएसपी) के नेता और प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर भी शामिल होंगे।

Related posts

WTC फाइनल से पहले भारतीय टीम के सामने आई नई टेंशन, सोचना होगा कोई उपाय

pratiyush chaubey

केजीएमयू में प्रदर्शन, इस मनमानी से भड़के स्वास्थ्यकर्मी

Shailendra Singh

ट्रैक्टर रैली दिल्लीः पुलिस ने 22 के खिलाफ दर्ज की FIR, हिंसा में 86 पुलिसकर्मी घायल

Aman Sharma