दुनिया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को बताया आधुनिक राष्ट्रपति

tump अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को बताया आधुनिक राष्ट्रपति

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मैं आधुनिक राष्ट्रपति हूं’। यह ट्वीट ट्रंप ने टीवी एंकरों पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद अपने बचाव में किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को ट्रंप ने टवीट कर कहा कि ‘मैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल राष्ट्रपति हूं इसलिए नहीं करता बल्कि आधुनिक राष्ट्रपति हूं इसलिए करता हूं।

tump अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को बताया आधुनिक राष्ट्रपति

बता दें कि विदित हो कि इसी सप्ताह ट्रंप ने मीका ब्रज़ेज़िंस्की और जोए स्कारबोरो के खिलाफ व्यक्तिगत हमला किया था। जिसमें उन्होंने ब्रेज़िंस्की को ‘क्रेजी मीका’ और प्लास्टिक सर्जरी के कारण भद्दी दिखने वाली महिला तथा ब्रेजिंस्की के को-प्रजेन्टर जो स्कारबरो को ‘पागल’ कहा था। इसके बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति के सलाहकार उनके ऐसे ट्वीटों पर चिंता जाहिर कर चुके हैं। वहीं, ट्रंप ने कहा है कि सोशल मीडिया ने उन्हें सीधे लोगों से बात करने का मौका दिया है।

इससे पहले ट्रंप ने व्हाइट हाऊस के बचाव करने के बावजूद डेमोक्रेट और रिपब्लिकन सांसदों ने उनके ट्वीट की तीखी आलोचना की थी। इससे पहले ट्रंप के सलाहकार उनके ट्वीट पर चिंता ज़ाहिर कर चुके हैं। अब राष्ट्रपति ने कहा है कि सोशल मीडिया ने उन्हें मुख्यधारा की मीडिया को दरकिनार कर सीधे लोगों से संवाद का मौका दिया है। ट्रंप मुख्यधारा की मीडिया की ख़बरों को मनगढ़ंत कहते रहे हैं। ट्रंप की उ. कोरिया को ‘सब्र टूटने की’ चेतावनी ट्रंप ने ट्वीट किया, “फ़र्ज़ी और धोखेबाज़ मीडिया रिपब्लिकन सांसदों और अन्य लोगों को ये समझाने के लिए बहुत मेहनत कर रही है कि मैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करूं।

ट्रंप ने कहा कि लेकिन याद रहे कि मैंने 2016 का चुनाव भाषणों, साक्षात्कारों और सोशल मीडिया से ही जीता है। अमरीकी नेटवर्क सीएनएन ने अपना एक लेख वापस ले लिया है। इसमें कहा गया था राष्ट्रपति के एक सलाहकार जांच के घेरे में हैं। ट्रंप ने सीएनएन पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मैं ये देखकर बहुत ख़ुश हूं कि सीएनएन का भी फ़ेक न्यूज़ और घटिया पत्रकारिता के लिए पर्दाफ़ाश हो ही गया है। ये बस समय की बात है। सीएनएन की वेबसाइट ने आंतरिक जांच के बाद उस ख़बर को हटा दिया था। इसके नतीजे में सीएनएन के तीन पत्रकारों थॉमस फ़्रैंक, पुलित्ज़र सम्मान प्राप्त पत्रकार एरिक लिकब्लाऊ और लेक्स हेरिस ने इस्तीफ़ा दे दिया है।

Related posts

ट्रंप के साथ सेल्फी लेना पड़ा महंगा, पति से हो गया तलाक

Rani Naqvi

तुर्की में बम विस्फोट में 30 लोगों की मौत

bharatkhabar

WHO ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया अमेरिका को जवाब, कहा- कोरोना पर राजनीति आग से खेलने के बराबर

US Bureau