बिहार राज्य

आरजेडी और जेडीयू के मतभेद की खाई और गहरी, आरजेडी की रैली में शामिल नहीं जेडीयू

jdu आरजेडी और जेडीयू के मतभेद की खाई और गहरी, आरजेडी की रैली में शामिल नहीं जेडीयू

पटना। आरजेडी और जेडीयू के महागठबंधन के बीच चल रहे मनमुटाव में दोनों पार्टियों के बीच के मतभेद की खाई और भी ज्यादा चौड़ी हो गई है। 27 अगस्त को पटना में लालू की होने वाली रैली में जिसका नाम बीजेपी हटाओ देश बचाओ है उसमें जेडीयू ने शामिल होने मना कर दिया है। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक का कहना है कि आरजेडी की सहयोगी पार्टी होने के बावजूद जेडीयू ने एक पार्टी के तौर पर रैली में शामिल से मना कर दिया है। जेडीयू प्रेसिडेंट और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस आशय के संबंध में निमंत्रण मिला है, तो वह खुद इस पर निर्णय लेंगे कि रैली में शामिल होना है कि नहीं।

jdu आरजेडी और जेडीयू के मतभेद की खाई और गहरी, आरजेडी की रैली में शामिल नहीं जेडीयू

गठबंधन में की दरार का एक और निशान

महागठबंधन के सहयोगियों के बीच बढ़ती खाई का यह एक और उदाहरण है। इससे पहले जेडीयू ने राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार के मुकाबले एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करने का फैसला किया था। इसके साथ ही शुक्रवार की रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीएसटी पर संसद के मिडनाइट सेशन में शामिल होने के लिए अपने प्रतिनिधियों को भेजा था, जबकि कांग्रेस और आरजेडी ने इसका बॉयकॉट किया था।

महागठबंधन की नहीं आरजेडी की है पार्टी

मीडिया को जानकारी देते हुए जेडीयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कहा कि 27 अगस्त को होने वाली रैली महागठबंधन की नहीं बल्कि केवल आरजेडी की है, ऐसे में जेडीयू इस रैली में शामिल नहीं होगी। श्याम रजक ने कहा कि 27 अगस्त की रैली शुद्ध रूप से आरजेडी की है और ऐसे में जेडीयू इस में शिरकत नहीं करेगा। अगर आरजेडी की तरफ से किसी जेडीयू के नेता को आमंत्रण मिलेगा तो वह निजी रूप से उसमें शामिल या शामिल नहीं होने पर विचार कर सकता है।

लालू की रैली में दिग्गजों का रेला शामिल

गांधी मैदान में होने वाली इस रैली के लिए लालू ने कांग्रेस पार्टी के अलावा समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, बहुजन समाजवादी पार्टी की नेत्री मायावती और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित किया है। अखिलेश यादव, मायावती और ममता बनर्जी ने लालू के आमंत्रण को स्वीकार किया है और वह इस रैली में शामिल होंगे। नीतीश के सवाल पर श्याम रजक ने कहा कि नीतीश कुमार को भी इस रैली के लिए आमंत्रण मिला है, मगर वह इसमें शामिल होंगे कि नहीं यह उनका निजी फैसला होगा। मगर जनता दल यूनाइटेड पार्टी के तौर पर इस रैली में शामिल नहीं होगी।

लालू ने बोला बीजेपी पर हल्ला

पिछले दिनों जिस तरीके से बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार वालों के खिलाफ बेनामी संपत्ति और भ्रष्टाचार के मामले उजागर किया है उसी के विरोध में लालू ने 27 अगस्त को गैर-बीजेपीई दलों को एक मंच पर लाकर केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करने का ऐलान किया है।

Related posts

छत्तीसगढ़ में राजभवन और सरकार के बीच बढ़ा टकराव

Samar Khan

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भूटान के शीर्ष नेतृत्व चर्चा की

bharatkhabar

युवा कांग्रेस पदाधिकारी करेंगे 160 सीटों पर प्रचार, राहुल करेंगे टीम की अगुवाई

bharatkhabar