featured भारत खबर विशेष यूपी

244 डिप्टी एसपी सीओ समेत 1800 पुलिसकर्मी के तबादले

ramdwev 4 244 डिप्टी एसपी सीओ समेत 1800 पुलिसकर्मी के तबादले

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए निचले स्तर पर सरकार ने एक बार फिर पुलिस के महकमे में बड़ा फेर बदल किया गया। यूपी के 244 डिप्टी एसपी सीओ के तबादले कर दिए इसी कड़ी में आलोक सिंह सीओ एसटीएफ तथा राजेश तिवारी सीओ गाजियाबाद बनाया गया हैं।

वहीं दिनेश पुरी सीओ एटीएस लखनऊ कपिल देव मिश्रा सीओ फतेहपुर अरुण कुमार सिंह सीओ श्यामाकांत त्रिपाठी सीओ लखनऊ लेखराज सिंह चौहान कानपुर नगर, प्रमोद कुमार सिंह सीओ सीतापुर संतोष कुमार सीओ जालौन मुन्नालाल सीओ सीओ बदायू बनाए गए हैं।

ramdwev 4 244 डिप्टी एसपी सीओ समेत 1800 पुलिसकर्मी के तबादले

इसके अलावा राजेश कुमार चौधरी को मैनपुरी से ललितपुर, मंगल सिंह रावत को मैनपुरी से शाहजहांपुर, जनक सिंह को मथुरा से आगरा, आलोक सिंह को लखनऊ से एसटीएफ लखनऊ, जगदीश चन्द्र सिंह को मथुरा से ललितपुर, रविन्द्र कुमार वर्मा को फतेहपुर से खीरी, योगेश चन्द्र पाठक को मथुरा से गाजियाबाद, अजय कुमार को मथुरा से कानपुर नगर, सुरेन्द्र कुमार को मथुरा से फतेहपुर, डा. भीम कुमार गौतम को आगरा से मेरठ, देवी प्रसाद शुक्ल को इलाहाबाद से सुल्तानपुर, रवि शंकर प्रसाद को इलाहाबाद से आजमगढ़, कृष्ण गोपाल सिंह को इलाहाबाद से बुलंदशहर, दुर्गा प्रसाद तिवारी को इलाहाबाद से लखनऊ, आलोक मिश्र को इलाहाबाद से वाराणसी, बृजनन्दन राय को इलाहाबाद से वाराणसी, डा. राकेश कुमार मिश्र को बांदा से गाजियाबाद भेजा गया है।

Related posts

IPL 2023 KKR vs RCB: जानिए कब, कहां और कैसे देखें कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच

Rahul

लखनऊ: इस दिन से खुलेंगे यूपी में स्कूल, सरकार ने जारी किया आदेश

Shailendra Singh

एबीवीपी ने किन्नर समाज के साथ मिलकर मनाया स्वतंत्रता दिवस

Shailendra Singh