featured खेल

WTC फाइनल से पहले भारतीय टीम के सामने आई नई टेंशन, सोचना होगा कोई उपाय

virat kohli 3 WTC फाइनल से पहले भारतीय टीम के सामने आई नई टेंशन, सोचना होगा कोई उपाय

18-22 जून को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेली जानी है। लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम के सामने एक बड़ी चुनौती सामने आ गई है। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्डस के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट का आगाज करना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। और इस मैदान पर डबल सेंचुरी जड़ना बहुत बड़ी उपलब्धि। और ये उपलब्धि हासिल की है न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉन्वे ने।

200 रन की शानदार पारी खेली

बता दें न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन 347 गेंद पर 22 चौके और एक छक्के की मदद से 200 रन की पारी खेली। डेवोन कॉन्वे की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 378 रन का स्कोर खड़ा किया।

सौरव गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

डेवोन कॉन्वे ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में सर्वाधिक स्कोर बनाने का पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। डेवोन कॉन्वे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के बाद 136 रन पर खेल रहे थे। इस बीच उन्होंने गांगुली के 131 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। डेवोन कॉन्वे लॉर्डस पर पहले मैच में शतक जड़ने वाले दुनिया के छठे बैट्समैन बन गए हैं। गांगुली ने 1996 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। दिलचस्प बात ये है कि दोनों का जन्मदिन 8 जुलाई को आता है।

भारतीय टीम के लिए बन सकते हैं मुसीबत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप खेली जानी है। ऐसे में डेवोन कॉन्वे का अपने पहले ही मैच में ऐसा प्रदर्शन करना भारतीय गेंदबाजों के लिए खतरा माना जा रहा है। अगर डेवोन कॉन्वे ऐसे ही लय में रहे तो उनका WTC में खेलना तय माना जा सकता है।

Related posts

दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन को ED ने किया गिरफ्तार, 2 महीने पहले कुर्क हुई थी संपत्ति

Rahul

उप्रः मैनपुरी में बस और ट्रक की टक्कर में 12 यात्री हुए घायल

mahesh yadav

शराबी पति की हत्या में देवर को फंसाकर फरार हुई महिला, जानें कैसे चढ़ी पुलिस के हत्थे?

Shailendra Singh