featured देश

राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा सरकार को नींद से उठाना होगा

Rahul Gandhi 3 राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा सरकार को नींद से उठाना होगा

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी और केंद्र पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने चेतावनी दी है कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है। ऐसे में बच्चों को कोरोना से सुरक्षित रखने की जरूरत है। और सभी तैयारी पहले से पूरी होनी जरूरी है।

‘बच्चों को कोरोना से सुरक्षित रखने की जरूरत’

दरअसल राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि आने वाले समय में बच्चों को कोरोना से सुरक्षित रखने की जरूरत होगी। ऐसे में पेडियाट्रिक सर्विसेस और वैक्सीन ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल को पहले से तैयार रखना चाहिए। देश के भविष्य की जरूरत है कि वर्तमान मोदी ‘सिस्टम’ को नींद से जागना जरूरी है।

‘वेंटिलेटर और PM मोदी में कई समानताएं’

राहुल गांधी ने एक और ट्वीट में लिखा कि पीएम केयर्स के वेंटिलेटर और खुद PM में कई समानताएं हैं। दोनों का हद से ज्यादा झूठा प्रचार, दोनों ही अपना काम करने में फेल और जरूरत के समय दोनों को ढूंढना मुश्किल है।

कल भी ट्वीट कर दी थी चुनौती

बता दें कि कल राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने पीएम की आलोचना करने वाले पोस्टर लगाने को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की निंदा की थी। साथ ही सरकार को चुनौती दी थी कि वो कोरोना के टीकों के निर्यात पर सवाल उठाने को लेकर उन्हें गिरफ्तार करे।

Related posts

कनाडा में भारतीय छात्र की सड़क हादसे में हुई मौत, ट्रक ने मारी टक्कर

Rahul

लोकसभा की अररिया सीट और विधानसभा की भभुआ और जहानाबाद सीटों के लिए मतदान शुरू

Rani Naqvi

दिल्ली के एम्स से महंगा हुआ ऋषिकेश एम्स में इलाज कराना

piyush shukla