उत्तराखंड Breaking News featured देश

दिल्ली के एम्स से महंगा हुआ ऋषिकेश एम्स में इलाज कराना

aiims दिल्ली के एम्स से महंगा हुआ ऋषिकेश एम्स में इलाज कराना

देहरादून। देवभूमि में अगर आप ऋषिकेश के एम्स में अपना इलाज कराने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। बीते 3 अक्टूबर को संस्था की ओर से जारी सर्कुलर के बाद अब यहां पर इलाज की दरों में बड़ा इजाफा कर दिया गया है। अब मरीजों में पहले के मुकाबले 15 गुना ज्यादा भुगतान कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पाना होगा। हांलाकि इस नए सर्कुलर में डॉक्टरों की फीस में कोई इजाफा नहीं हुआ है। ऋषिकेश में स्थित एम्स में दिल्ली उत्तराखंड के साथ उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों के मरीज आते हैं। जिन मरीजों को दिल्ली में जनग नहीं मिल पाती वो ऋषिकेश के एम्स का रूख करते हैं।

aiims दिल्ली के एम्स से महंगा हुआ ऋषिकेश एम्स में इलाज कराना

लेकिन अब यहां पर रेट बढ़ने से मरीजों की आमद पर असर पड़ेगा। इसके साथ ही सुलभ स्वास्थ्य उपलब्ध कराने की सरकार की कवायदों को बड़ा झटका भी लगेगा। अभी तक जैसे कि दिल्ली में एक नॉर्मल डिलीवरी कराने के लिए प्राइवेट वॉर्ड का खर्च 2 हजार रूपए है। लेकिन अब ऋषिकेश में यह खर्च 7.5 हजार रूपए का हो गया है। इसके साथ ही घुटनों के रीप्लेसमेंट के लिए दिल्ली में प्राइवेट वॉर्ड का खर्च 8 हजार है लेकिन यहां पर 90 हजार हो गया है। कैंसर की रेडियोथेरेपी के लिए दिल्ली में 3 हजार रूपए खर्च होते हैं, लेकिन अब यह खर्च यहां पर 29 हजार में है। जहां दिल्ली में बाइप्सी के 250 रूपए मात्र लगते हैं वहीं अब इसका खर्च यहां पर आपको 5 हजार उठाना पड़ेगा।

सूत्रों की माने तो ये सर्कुलर संस्था ने बीते माह 3 अक्टूबर को ही जारी कर दिया है। नए जारी शुल्कों के कारण अब यहां पर मरीजों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। इससे कहीं ना कहीं सरकार के राजस्व का नुकसान हो रहा है। वही इससे सरकार को जनता के कोप का सामना भी करना पड़ सकता है।

Related posts

उत्तराखंड सरकार ने तैयार की आंचल ब्रांड, बाज़ार में उतरेगा आंचल ब्रांड का आर्गेनिक घी

Samar Khan

गोंडा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना, कहा- अहंकार में डूबी है मौजूदा सरकार

Shailendra Singh

 अफगानिस्तान में शांति के लिए हो रहे प्रयासों को तगड़ा झटका, राजनीतिक रैली के दौरान गोलीबारी में 27 लोगों की मौत

Rani Naqvi