featured Breaking News देश

राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस की दी बधाई, पीएम मोदी पर साधा निशाना

rahul 4 राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस की दी बधाई, पीएम मोदी पर साधा निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।देशवासियों के लिए उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हमको संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को याद करना करना चाहिए।इसी के साथ वो एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधने से नहीं चुके।

 

rahul 4 राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस की दी बधाई, पीएम मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने भारत की जनता से संविधान की रक्षा करने की अपील की है।मोदी सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में पहली पंक्ति में जगह नहीं दिए जाने के बाद राहुल गांधी ने ये अपील की।उन्होंने देश को लोगों से संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता,समानता और बंधुता सुनिश्चित करने की अपील की।

राहुल गांधी ने कहा कि इस गणतंत्र दिवस पर हमें आजीवन चलने वाली शपथ को दोहराना चाहिए और अपने संविधान की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने देशवासियों से कहा कि जब कभी भी भारत का संविधान खतरे में पड़े, तो इसकी एकजुटता के साथ रक्षा की जानी चाहिए।

बता दें कि इस बार मोदी सरकार ने राहुल गांधी को चौथी पंक्ति में बैठने की जगह दी गई है।इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खास नाराजगी है।इस पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया।कांग्रेस की तरफ से अमित शाह को पहली पंक्ति और राहुल गांधी को चौथी पंक्ति में बैठाने पर सवाल खड़े किए गए।

Related posts

सिसोदिया ने कहा :अपना काम कर रहे हैं जो कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा

shipra saxena

श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंदीमल को झेलना पड़ा एक मैच का प्रतिबंध,गेंद से की थी छेड़खानी

mahesh yadav

नाहरगढ़ के किले से लटकी चेतन की लाश को लेकर फोरेंसिक रिपोर्ट का खुलासा

Rani Naqvi