featured पंजाब राज्य

लुधियाना में कांट्रैक्ट कर्मियाें की हड़ताल, 200 बसाें थमे पहिए

download 9 लुधियाना में कांट्रैक्ट कर्मियाें की हड़ताल, 200 बसाें थमे पहिए

आज पंजाब में राेडवेज के कांट्रैक्ट कर्मचारियाें ने मांगों को लेकर हड़ताल की। वहीं, कर्मचारियों ने लुधियाना बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन किया। हड़ताल से करीब 200 बसाें के पहिए थम गए।

ये भी पढ़ें :- सोपोर में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, मददगार के साथ लश्कर-ए-ताइबा का आतंकी गिरफ्तार

बसों के चक्के थमने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्राइवेट बसों को भी बस स्टैंड में एंट्री बंद कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।

परेशानियों का करना पड़ रहा सामना
यात्रियों ने कहा कि हड़ताल से अंतरराजीय बसों का परिचालन भी थम गया है जिससे हरियाणा दिल्ली हिमाचल जम्मू-कश्मीर आदि जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मांगें पूरी नहीं होती तब तक जारी रहेगा संघर्ष
वहीं, बस यूनियन के पदाधिकारी परमजीत सिंह ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक संघर्ष जारी रहेगा और बसों का चक्का जाम करके रखेंगे। उन्होंने कहा कि बस कर्मचारियों की मांग बरसों से निलंबित पड़ी हुई है।

Related posts

चैटवुड बिल्डिंग में अन्तिम पग से गुजरने के बाद जैन्टिल मैन कैडेट का अलग पड़ाव रैंक सेरेमनी

Rani Naqvi

वाराणसी में पीएम मोदी ने दी लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि

kumari ashu

बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में आज आएगा फैसला, किसको हो सकती हैं कितनी सजा

Samar Khan